कोटा के बाहरी क्षेत्र के बाजारों की मूलभूत समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा
कोटा। बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति का नववर्ष मिलन एवं व्यापारिक संवाद कार्यक्रम ओखला भेरूजी मंदिर परिसर देवली अरब रोड बोरखेड़ा पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा शहर के बाहरी क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए यहां के नवनिर्मित बाजारों में व्यापार संघ के गठन की प्रक्रिया कोटा व्यापार महासंघ द्वारा चलाई जा रही थी। जहां-जहां भी नए व्यावसायिक क्षेत्र विकसित होते हैं, वहां पर व्यापार संघो का गठन निरंतर किया जा रहा है, जिससे उस क्षेत्र के बाजारों को विकसित किया जा सके। बोरखेड़ा व्यापार समिति का गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था।
बोरखेड़ा व्यापार समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत के नेतृत्व में पूरी टीम ने और उनके 400 सदस्यों ने इस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण का निरंतर कार्य किया है। जैन व माहेश्वरी ने कहा कि हमारे शहर को अभी कई तरह की आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
बोरखेड़ा क्षेत्र में भी कोचिंग संस्थान की स्थापना होने से कोरल पार्क सहित कई नये व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की स्थापना में भारी निवेश हुआ है। लेकिन वर्तमान में इस क्षेत्र में छात्रों की भारी कमी से सभी व्यवसायिक गतिविधियों प्रभावित हुई हैं। जिसका खामियाजा आज व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। शहर को नई आर्थिक दिशा देने के लिए कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यवसाय को पर्यटन क्षेत्र व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में निवेश करने के लिए आगे आना चाहिए। पर्यटन का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए रखने के लिए यहां पर होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन को आकर्षित करने वाली हस्तशिल्प हस्तकला उद्योग की ओर हमें जाना होगा, ताकि कोटा की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो यहां रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की की कोटा व्यापार महासंघ शहर को स्वच्छता प्रदान करने, शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त व पार्किंग युक्त और सुविधा युक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। यहां पर पर्यटन को विकसित करने के लिए यह अति आवश्यक है ।
इस अवसर पर बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत ने बताया समिति द्वारा एक वर्ष में कई रचनात्मक कार्य किए गए। समय-समय पर समिति के सदस्यों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान, विद्यालय में फल वितरण, कंबल वितरण, ग्रीष्म काल में प्याऊ व्यवस्था, प्रशासन व प्रतिनिधियों से तालमेल बिठाकर सदस्यों की कई समस्याओं को निपटारा किया गया।
समारोह को महावीर नायक (बिल्लू जी) संरक्षक बोरखेड़ा व्यापार समिति राकेश सफेला पूर्व जिला अध्यक्ष sc मोर्च, भाजपा मंडल अध्यक्ष बोरखेड़ा मनोज गोस्वामी, राम मोहन मित्रा, ओम खटाना, मनीष धवन जगदीश सैनी (डाबर भाई) ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्ष शम्भू सिंह कानावत ने बताया समिति के सभी पदाधिकारी एक मजबूत स्तंभ की तरह उनके साथ खड़े रहते हैं।
समारोह मे हाड़ौती हलवाई कैटरर्स अध्यक्ष राकेश जैन एवं सचिव मुरारी धाकड़, कोटा टेन्ट डीलर्स समिति अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव गुरमीत सिंह, श्याम सिंह राघव एवं श्याम वर्मा भी उपस्थित रहे।