संदीप शर्मा ने कहा, डीएलसी दरों की विसंगतियों को दूर करने के प्रयास होंगे
कोटा। रामनगर स्थित स्टोन मंडी में शनिवार को स्टोन मर्चेंट विकास समिति के नव निर्मित भवन का लोकार्पण, नव वर्ष मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल थे। समारोह की अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा पर्यटन के विकास के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह शहर के लिए एक सराहनीय कदम है, लेकिन इसका प्रचार -प्रसार हाड़ौती नहीं वरन् राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए। ताकि यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार पूरे देश में हो सके।
उन्होंने कहा कि तत्काली कांग्रेस सरकार ने स्टोन मंडी का नियमितीकरण समस्याओं से निजात दिलाई थी। लेकिन वर्तमान में रामनगर पत्थर मंडी क्षेत्र में प्लाटों की रेट से चार गुना ज्यादा डीएलसी रेट है, जिससे इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि यहां की डीएलसी दरों में जो विसंगतियां है, उसे पुनः आंकलन करके शीघ्र दूर किया जाना चाहिए। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि हाड़ौती में प्रसिद्ध कोटा स्टोन, सैंड स्टोन एवं मण्डाना स्टोन को विकसित करने के लिए वे पूरे देश के सभी सरकारी कार्यों में इन पत्थरों को लगवाने का प्रयास करेंगे। ताकि मंदी के दौर से गुजर रहे स्टोन व्यवसाय को पुनः गति मिल सके।
उन्होंने डीएलसी दरो की विसंगतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम कोटा के पर्यटन को विकसित करने के लिए भी कार्य कर रहे हैं। यहा पर धार्मिक पर्यटन को लेकर हम मथुराधीश एवं केशोरायपाटन मंदिर में विकास कार्य करवा एक कॉरिडोर बना रहे हैं, जिससे हाड़ौती में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि महासंघ एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के प्रयासों से हाड़ौती में पर्यटन को बढ़ावा मिलने लगा है। अब कई देसी- विदेशी पर्यटक यहां आने लगे हैं। अभी इसके लिए और प्रयास करने की आवश्यकता है।
शहर की अर्थव्यवस्था को स्थायित्व प्रदान करने के लिए कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयास कर रहा है। जल्द ही कोटा में कोटा टूर एंड ट्रेवल मार्ट का बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। इसके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार किया जा सकेगा।
उन्होंने आह्वान किया कि कोटा को पर्यटन की दिशा में और आगे बढ़ाने के लिए सभी के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। हम यहां पर पर्यटन मार्ट के साथ-साथ स्टोन मार्ट का आयोजन कोटा में करवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कोटा स्टोन ,सैंड स्टोन एवं मण्डाना स्टोन के व्यवसाय को और गति मिल सकेगी। महासंघ कोटा में एक आयात-निर्यात केंद्र खुलवाने के लिए भी प्रयास कर रहा है।
दी एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि रामनगर पत्थर मंडी में स्टोन पार्क की स्थापना होना चाहिए, जिससे यह क्षेत्र विकसित हो सके। यहां के व्यवसाइयों को इसका पूरा फायदा मिल सके।
उन्होंने कहा कि सेंड स्टोन, कोटा स्टोन एवं मंडाना स्टोन का हजारों करोड़ का सालाना टर्नओवर होता है और 5 लाख लोगों को इससे रोजगार मिलता है। सरकार को इस व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने भी सम्बोधित किया। निर्वतमान अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने कहा कि स्टोन मर्चेंट विकास समिति ने करीब 3 करोड रुपए की लागत से यह भवन बनवाया है। इस भवन के निर्माण से समिति को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पाटौदी एवं सचिव मनोज जैन सेठी ने रामनगर स्टोन मंडी के व्यवसाईयों को आ रही समस्याओं से अतिथियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यहां पर प्लाटों की रेट ₹300 प्रति वर्ग फुट है । जबकि डीएलसी रेट ₹2100 प्रति फुट निश्चित है।
पाटौदी ने कहा कि यहां के व्यवसाई अपने प्लाटों की रजिस्ट्री तक नहीं करवा पा रहे हैं, जिससे यहां पर प्लाटों की खरीद बिक्री भी नहीं हो पा रही है और न सरकार को भी राजस्व प्राप्त हो रहा है। क्षेत्र का विकास पूर्णतया रूका हुआ है।
30 व्यापारियों के भूखंडों पर अतिक्रमण
पाटौदी ने बताया कि यहां बिजली, पानी एवं यहां के मजदूरों के लिए शौचालय तक नही है। उन्होंने कहा कि यहां पर करीब 30 व्यापारियों के ऐसे भूखंड है जिन पर अतिकर्मियों ने काफी समय से कब्जा कर रखा है जिनकी रजिस्ट्री होने के बावजूद भी अभी तक कब्जाधारियों ने वहां कब्जा नहीं छोड़ा है।
कार्यकारिणी का हुआ शपथग्रहण
मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष राकेश पाटौदी, उपाध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, महासचिव मनोज जैन सेठी, कोषाध्यक्ष दीनदयाल डागा एवं सह सचिव अशोक शर्मा को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व स्टोन मर्चेंट विकास समिति के सभी पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला, साफा, शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।
इनका हुआ सम्मान
समारोह में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने स्टोन मर्चेंट विकास समिति के सभी पूर्व अध्यक्ष उत्तमचंद जैन, पारस काला, घनश्याम गुप्ता, महेंद्र मित्तल, विजय केडिया एवं सेंड स्टोन के भीष्म पितामह सूरज बंसल, घनश्याम खटाना एवं अशोक सांवला को सम्मानित किया गया।