कोटा। दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने बताया कि इस बार स्पोर्टस डे में भागीदारी को बढ़ाने के लिए 6 स्पोर्ट टूर्नामेंट रखे गए हैं जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टीटी और कैरम पहले से होता रहा है। इस साल खेलों के महाकुंभ में लॉन टेनिस और बास्केटबॉल को भी जोड़ा गया है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन समीर सूद ने बताया कि इस बार सारे स्पोर्ट में 300 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और यह पूरा टूर्नामेंट चार दिनों में जिसमें 11 व 12 जनवरी तथा 18 व 19 जनवरी को होना तय किया गया है।
सचिव अनुज माहेश्वरी ने स्पोर्टस डे के मेन स्पॉन्सर चीयरबुल एसोसिएट स्पॉन्सर डीसीएम श्रीराम तथा केनरा बैंक टीम स्पॉन्सर कोटा फ्रेश, आदर्श साड़ी, मुकुंदरा ग्लास, यूरेका कन्वेयर, इन्वेस्ट आज फौर कल, लाइफ आरमर, मूंदड़ा ग्रुप, डे जाय, कला कुंज, अमन फिलिंग स्टेशन तथा कमल ऑटो को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया और बताया कि इस साल स्पॉन्सरशिप के कंट्रीब्यूशन से खेलों के उत्सव का बहुत ही जोरदार आयोजन किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष आशुतोश जैन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 300 प्रतिभागियों के अलावा 500 से ज्यादा संस्था के सदस्य परिवारों के द्वारा भाग लिया जाएगा और इसका पारितोषिक वितरण 19 जनवरी को शाम को क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान किया जाएगा। मीटिंग में साल के आगामी कार्यक्रमों जिसमें MSME Expo तथा होली मिलन के बारे में भी चर्चा की गई।