पोको का आयरन मैन एडिशन वाला स्पेशल फोन लॉन्च, जानिए कीमत एवं खासियत

0
20

नई दिल्ली। POCO कम्पनी ने गुरुवार को भारत और वैश्विक बाजारों में POCO X7 और POCO X7 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने वैश्विक बाजारों के लिए, एक लिमिटेड एडिशन POCO X7 Pro Iron Man Edition मॉडल भी लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर आयरन मैन एडिशन वाला डिजाइन दिया गया है, हालांकि स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्राफिक्स की बदौलत, यह फोन दिखने में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लगता है।

बता दें कि, पोको ने पिछले साल पोको F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने के लिए मार्वेल के साथ साझेदारी की थी, लेकिन यह भारतीय बाजार तक ही सीमित था, इसलिए यह Marvel के साथ पोको का पहला ग्लोबल कोलेबोरेशन है।

स्पेशल एडिशन की खासियत
फोन के पिछले हिस्से में आयरन मैन के एलिमेंट्स हैं, जिसमें आयरन मैन का आर्क रिएक्टर शामिल है, इसमें लाल, काले और सुनहरे रंग के एलिमेट्स हैं, और इसमें लाल रंग का पावर बटन भी है। यह एक नए केस के साथ आता है जो फोन के डिजाइन को छिपाता नहीं है, और केस पर टोनी स्टार्क का सिग्नेचर है। स्पेशल एडिशन में फोन के लुक से मेल खाता एक कस्टम यूआई भी है, और यह एक यूनिक बॉक्स में आता है जिसमें लाल चार्जिंग केबल और एक यूनिक इजेक्टर टूल है।

फोन की कीमत
फिलहाल यह वैश्विक बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जहां, पोको एक्स7 प्रो आयरन मैन लिमिटेड एडिशन की कीमत सिंगल 12GB+512GB मॉडल के लिए USD 399 (लगभग 34,255 रुपये) है, लेकिन इसके फिलहाल अर्ली बर्ड प्राइसिंग USD 369 (लगभग 31,680 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह आज यानी 9 जनवरी, 2025 से चुनिंदा देशों में ओपन सेल के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने कहा कि इसकी केवल लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

POCO X7 Pro पर ऑफर
भारत में POCO X7 Pro के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये जबकि 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। ICICI बैंक कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पहली सेल में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।

POCO X7 Pro के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेजज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड शाओमी हाइपरओएस 2 पर चलता है।

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS, EIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी LTY-600 सेंसर और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में डोल्बी एटमॉस के साथ डुअलस स्टीरियो स्पीकर्स, इंफ्रोरेड सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6550mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 47 मिनट का समय लगता है। कंपनी फोन पर तीन साल ओएस अपग्रेड और चाल साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी।