Walk-O-Run के तहत मिलेगा ‘स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड,’ आवेदन शुरू

0
15

कोटा। Sports Person of the Year Award: स्वास्थ्य और सेहत को समर्पित उत्तर भारत के सबसे बड़े हेल्थ इवेंट वॉक ओ रन 2025 के तहत स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जाएगा।

हार्टवाइज सोसायटी के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि वॉक ओ रन (Walk-O-Run) के तहत लगातार आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड की भी घोषणा की गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हार्ट-वॉइस स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर अवार्ड के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्तियां आवेदन कर सकती है। यह पुरस्कार वॉक-ओ-रन हेल्थ एक्सपो में दिया जाएगा। इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी। इसमें गत वर्ष के दौरान किसी भी खेल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर अर्जित ख्याति को शामिल किया जा सकता है।

कुल पांच अवार्ड विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे। आवेदन के लिए 30 जनवरी तक हार्टवाइज टीम के सदस्य कमलदीप सिंह 98290-35889, राहुल सेठी 92140-17071 तथा हार्टवाइज टीम को ईमेल कर सकते हैं। चयनित खिलाड़ियों को वॉक-ओ-रन एक्सपो में यह अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।

गुरुवार को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया कोटा यात्रा के दौरान कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट पहुंचे और यहां वॉक-ओ-रन के कन्वीनर डॉ.साकेत गोयल, डॉ.राकेश जिंदल और कपिल जैन से मिले। उन्होंने वॉक ओ रन तथा हार्ट अटैक जीवनरक्षक किट की जानकारी ली और टीम हार्टवाइज के प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता विशाल जोशी व प्राची दीक्षित भी साथ रहे।

डॉ.गोयल ने बताया कि वॉक ओ रन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की कोटा केयर वॉक होगी, आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। वाक-ओ-रन में इंटरनेशनल कैटेगरी भी रखी गई है। वॉक-ओ-रन 2025 के मुख्य प्रायोजकों में टाइटल स्पॉन्सर एलन करियर इंस्टीट्यूट, पावर्ड बॉय हरमित हुंडई और को-पावर्ड बॉय डीसीएम श्रीराम एंड हाइड्रो शार्क हैं।

कोटा केयर्स रन
हार्टवाइज टीम के सदस्य अनीश बिरला ने बताया कि वॉक-ओ-रन में इस वर्ष 6 किमी की फैमिली रन को कोटा के दिल कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित किया गया है। इस रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया है। कोटा की हेल्थ और हैप्पीनेस को बनाए रखने के लिए कोटा केयर्स रन में ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों की सहभागिता के प्रयास किए जाएंगे। कोटा केयर्स रन के तहत कई आयोजन भी कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ किए जाएंगे।

सनराइज कॉन्सर्ट
हार्टवाइज टीम के सदस्य सुमित अग्रवाल ने बताया कि कोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बनाएंगे।

ऐसा होगा वॉक-ओ-रन 2025 हेल्थ एक्सपो
हार्टवाइज टीम के स्दस्य तरूमीत सिंह बेदी एवं विनेश गुप्ता ने बताया कि वॉक ओ रन के लिए हेल्थ एक्सपो 7 व 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य आकर्षण दिन भर चलने वाले सेहत, म्यूजिक और फ़न कार्यक्रम होंगें। कई प्रकार की प्रतियोगिता और आकर्षक इनाम दोनों दिन मिलेंगे। देश के सेलिब्रिटी एंकर अंकित खंडेलवाल अपने साथियों के साथ संचालन करेंगे। एक्सपो में विभिन्न प्रोडक्ट्स और हेल्थ गुड्स के 30 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएँगे जो इसे मेले का स्वरूप प्रदान करेंगे। कुछ आकर्षक लाटरी और इनाम भी इस दौरान रखे गए हैं।

45 हजार से अधिक जीवन रक्षक किट
हार्टवाइज टीम के सदस्य कपिल जैन ने बताया कि वॉक ओ रन के तहत शहर में हार्ट अटैक से बचाव के लिए जीवन रक्षक किट भी वितरित किए जा रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं और जागरूक नागरिकों के माध्यम से शहर में 30 हजार से अधिक किट वितरित किए जा चुके हैं। हार्टवाइज टीम द्वारा 15 हजार से अधिक किट और तैयार करवाए गए हैं, जो शहर में वितरित किए जाएंगे।