कोटा। Reflectors on vehicles: परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, कोटा सड़क सुरक्षा समिति , टीम जीवनदाता, स्व. प्रेमचंद गुप्ता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के सम्बंध में वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाने की जानकारी दी। साथ ही उनके वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर लगाए गए और दुर्घटना से बचाने के लिए क्या उपाए किए जा सकते हैं इस विषय पर समझाइश की गई।
कोटा सड़क सुरक्षा समिति के उपसचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि परिवहन निरीक्षक कोटा एवं बनवारी लाल लोदिया के सहयोग से वाहन के साइड में पीले, पीछे की ओर लाल एवं फ्रंट में सफेद रिफलेक्टर लगाए गए और उनका महत्व भी समझाया गया।
इस अवसर पर कोटा सड़क सुरक्षा समिति के मोहनजीत सिंह , लायंस क्लब कोटा टेक्नो के सुरेश चंद भंडारी ने रायपुरा चौराहा एवं टीलेश्चर चौराहे पर इस अभियान को चलाया और 100 से अधिक ऑटो रिक्शा, ऊट गाड़ी, लोडिंग वाहन भारी वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर लगाए गए।
परिवहन निरीक्षक बनवारी लाल लोदिया ने बताया कि वाहन को सावधानी पूर्वक चलाना चाहिए। साथ ही नियमों का पालन करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट का इस्तेमाल, ओवरस्पीडिंग पर रोक, गाड़ी के नियमित रखरखाव, बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाने जैसे कई बिंदुओं को लेकर जानकारी दी।
गुप्ता ने कहा कि धुंध, कोहरे व अंधेरे में ये रिफ़लेक्टर जीवन के लिए वरदान साबित होते हैं। तेज गति से पीछे से आने वाले वाहनों की हेड लाइट से आसानी से वाहन नज़र आ जाता है और सड़क दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। गुजरते वाहन चालक को रिफ्लेक्टर का महत्व भी समझाया गया।