देश और समाज के भले के लिए यदि निजी प्रतिज्ञा को भी तोड़ना पड़े तो तोड़ना चाहिए

0
6

श्रीमद्भागवत कथा रहस्य में व्यासपीठ से बोले प्रिया शरण महाराज

कोटा। राधा गोविंद सेवा समिति की ओर से तलवंडी स्थित अग्रसेन सभागार में आयोजित कथा में तीसरे दिन भीष्म पितामह से संबंधित प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया। इस दौरान व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास प्रिया शरण महाराज ने कहा कि मोबाइल बच्चों का बचपन खा रहा है। मोबाइल के कारण से बहुत दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। बच्चों को मोबाईल से समय रहते दूर करने की जरुरत है।

कथावाचक प्रिया शरण महाराज ने भीष्म पितामह की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि भीष्म पितामह द्वारा भगवान कृष्ण की प्रतिज्ञा को तोड़ा गया। इसमें भगवान कृष्ण ने कहा था कि मैं युद्ध के समय अस्त्र-शस्त्र नहीं उठाऊंगा, परंतु स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भगवान कृष्ण को अस्त्र उठाना पड़ा और उनकी प्रतिज्ञा टूट गई।

उन्होंने कहा कि देश और समाज के भले के लिए यदि निजी प्रतिज्ञा को भी तोड़ना पड़े तो तोड़ना चाहिए। यह संदेश भगवान कृष्ण ने पूरे विश्व को दिया है। इस दौरान डॉ. एमएल अग्रवाल, गोविन्द माहेश्वरी, गोपाल मित्तल, आनंद राठी, बालकृष्ण गुप्ता, राजेंद्र खंडेलवाल, मनोज खाटू वाला, रामबाबू विजय समेत कई लोग मौजूद रहे।

अग्रसेन सभागार में 13 जनवरी तक प्रतिदिन 2 से 6 बजे तक कथा आयोजित की जा रही है। डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन होगा। इस दौरान लड्डू गोपाल जी का अलौकिक श्रृंगार कर ठाकुर जी का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा।