एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में ‘बच्चों को बनाएं विजेता‘ विषय पर पेरेंटिंग सेशन आयोजित
कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के प्री नर्चर एवं कॅरियर फाउंडेशन (पीएनसीएफ) डिवीजन की ओर से जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ कैम्पस के सौहार्द सभागार में ‘बच्चों को बनाएं विजेता’ विषय पर पेरेंटिंग सेशन आयोजित किया गया।
इस सेशन में प्रख्यात जीवन प्रशिक्षक, प्रेरक वक्ता, और गीता परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. संजय मालपानी ने पेरेन्ट्स को संबोधित किया। सत्र में डॉ. मालपानी ने बच्चों के आत्मविश्वास और सफलता को बढ़ावा देने के लिए विचार साझा किए। उन्होंने आठ तरह की विभिन्न बुद्धिमत्ताओं का वर्णन करते हुए अभिभावकों को बताया कि हर बच्चे की विशेषताएं अलग होती हैं, जिन्हें पहचानना और प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है।
कैसे एक स्वस्थ दिनचर्या बच्चों के चहुंमुखीं विकास और व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है। इसके लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद, कला, उनके स्वाभाव एवं अभिरुचियों में एक सामंजस्य और संतुलन स्थापित किया जाए।
उन्होंने अभिभावकों को सजग रहने और बच्चों को ‘ना’ सुनने की आदत सिखाने पर जोर दिया जो उनके आत्म-संयम और निर्णय क्षमता के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही, बच्चों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता का सकारात्मक दृष्टिकोण बच्चों को आत्मनिर्भर और नैतिक रूप से मजबूत बनाता है।
सत्र में एलन निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, डॉ. नवीन माहेश्वरी, तथा वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने उपस्थित होकर डॉ. मालपानी का पारंपरिक स्वागत किया। उन्हें पाग, उपरणा, और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
अंत में डॉ. मालपानी ने अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि सत्र का उद्देश्य अभिभावकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था, जहां वे अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने सत्र की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक अनुभव रहा।