Realme नया फोन 7000mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च, चार्जिंग की टेंशन खत्म

0
12

नई दिल्ली। Realme कंपनी ने Neo सीरीज के तहत अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Neo 7 SE के अपकमिंग लॉन्च की पुष्टि की है। यह घोषणा रेडमी के टर्बो 4 के लॉन्च के तुरंत बाद आई है, जिसमें मीडियाटेक का डाइमेंशन 8400 चिपसेट भी है।

रेडमी मॉडल में डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा है, जबकि रियलमी के डिवाइस में डाइमेंशन 8400 मैक्स वेरिएंट शामिल होने के लिए तैयार है। Realme Neo 7 SE में 7000mAh की विशाल बैटरी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं Realme Neo 7 SE के बारे में।

Realme Neo 7 SE के स्पेफिकेशन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी दी है कि Realme Neo 7 SE के सबसे खास फीचर्स में से एक इसकी बड़ी 7,000mAh की बैटरी है। Realme ने फोन का मॉनिकर कंफर्म कर दिया है कि यह Realme Neo 7 SE ही होगा। फोन में लेटेस्ट और दमदार चिपसेट Dimensity 8400 Max देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन में बड़ी बैटरी है, जो लगभग 3 दिन या उससे ज्यादा का भी बैकअप दे सकती है।

इसी के साथ बड़ी बैटरी के लिए फोन में बेहतर हीट मैनेजमेंट सिस्टम भी देना होगा। हालांकि Realme Neo 7 SE की आधिकारिक कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह फोन Realme Neo 7 की तुलना में अधिक किफायती होगा जो CNY ​​2,099 (लगभग ₹24,000) से शुरू होती है।