रोल्स रॉयस की ये लग्जरी कार दमदार फीचर्स व पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च

0
6

नई दिल्ली। रोल्स-रॉयस ने भारत में अपनी नई घोस्ट सीरीज II लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.95 करोड़ रखी गई है। यह लॉन्च कंपनी की अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी, कलिनन सीरीज II के कुछ महीनों बाद हुई है। आइए इसकी इंटीरियर डिजाइन और एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में जानते हैं।

डिजाइन और एक्सटीरियर
नई घोस्ट सीरीज II में फ्रंट में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। हेडलैम्प्स का डिजाइन नया है, जिसमें ऊपर की ओर L-साइज की LED DRLs हैं। ग्रिल और बम्पर को भी पुनः डिजाइन किया गया है। पीछे की ओर क्लासिक घोस्ट-साइज की LED टेललैम्प्स में बदलाव किए गए हैं, जिनमें क्लियर ग्लास और इंटीरियर वर्टिकल लाइन्स हैं। नई क्रोम अलॉय व्हील्स भी जोड़ी गई हैं, जो कार की सुंदरता में वृद्धि करती हैं। इसके अलावा ब्लैक बैज वैरिएंट भी उपलब्ध है, जो अधिक प्रदर्शन प्रदान करता है।

इंजन और प्रदर्शन
नई घोस्ट सीरीज II में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है। स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वर्ज़न में यह इंजन 555bhp और 850nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि ब्लैक बैज वैरिएंट में यह 584bhp और 900nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंटीरियर
इंटीरियर में नए मटेरियल्स जैसे ग्रे स्टेन्ड ऐश और ड्यूलिटी ट्विल का यूज किया गया है। डैशबोर्ड पर एक नया ग्लास पैनल जोड़ा गया है, जो इसे और आकर्षक बनाता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी अपडेट किया गया है, जो अब रंगीन डिस्प्ले के साथ आता है। रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II उन ग्राहकों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है, जो अल्ट्रा-लक्जरी और उच्च प्रदर्शन की तलाश में हैं।