सैटेलाइट मैसेजिंग वाला हुवावे Enjoy 70X फोन 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

0
20

नई दिल्ली। Huawei Enjoy 70X: हुवावे 30 दिसंबर को चीन में अपने एन्जॉय 70 सीरीज के लेटेस्ट मॉडल एन्जॉय 70X को लॉन्च करने जा रहा है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में हुवावे के किरिन 8000A 5G प्रोसेसर सहित कई बेहतरीन अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।

एन्जॉय 70X की सबसे बड़ी खासियत में बेइदौ सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर भी शामिल है, जो कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में एक अतिरिक्त कम्युनिकेशन ऑप्शन के तौर पर काम करेगी। फोन में 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

गोल कैमरा
डिजाइन की बात करें तो, एन्जॉय 70X में एक डुअल-होल हाइपरबोलिक डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें सेंट्रली अलाइन्ड लेआउट होगा, जो इसे एक मॉडर्न लुक देगा। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि रियर पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें एक खास स्टार-रिंग डिजाइन होगा।

मेन रियर कैमरा मिलेगा
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए RYYB तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा शामिल होने का अनुमान है।

6000mAh बैटरी
फोन में 2700×1224 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले और एक्युरेट कलर रिप्रोडक्शन के लिए 10-बिट कलर डेप्थ होने की भी अफवाह है। इसमें 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

8GB रैम के साथ 512GB तक के स्टोरेज
मल्टीटास्किंग को बेहतर तरीके से संभालने के लिए 8GB रैम के साथ 128GB से 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन मिलने की संभावना है। सेफ्टी के लिए, फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है। एन्जॉय 70X को पहले ही TENAA अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे इसके बाजार में आने का रास्ता साफ हो गया है।