Kota Airport: कोटा के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर जलापूर्ति के लिए 23.48 करोड़ मंजूर

0
8

21 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछेगी, जून 2026 तक पूरा होगा कार्य

कोटा। Kota New Airport: ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर जलापूर्ति के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी (एएआई) ने 23.48 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि का उपयोग सकतपुरा फिल्टर प्लांट से प्रस्तावित नवीन एयरपोर्ट तक पानी की आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन व आधारभूत ढांचे के निर्माण में भी किया जाएगा।

जलदाय विभाग द्वारा 250 एमएम की 21 कि.मी. लम्बी डीआई पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 15 लाख लीटर शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। इसके अलावा, सकतपुरा प्लांट पर पम्प हाउस निर्माण, पैनल रूम और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य के साथ ही बुनियादी सुविधाओं के काम भी साथ-साथ हो इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर व जलदाय विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट पर पेयजल की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जलदाय विभाग ने योजना का प्रस्ताव तैयार कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।

डीपीआर सहित अन्य स्वीकृतियों में करीब तीन माह का समय लगेगा। इसके बाद कार्य की निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी 10 वर्षों तक जलदाय विभाग कोटा के पास रहेगी। इसके अतिरिक्त नए एयरपोर्ट को हाइवे से जोड़ने के लिए कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क बनाने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।