कोटा। Studying Wildlife Techniques: पगमार्क फाउंडेशन और शेर संस्था द्वारा आयोजित वाइल्डलाइफ ट्रेनिंग प्रोग्राम में भारत के बारह राज्यों से आए शोधकर्ता मुकुंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व के जवाहर सागर में अध्ययन कर हैं।
पगमार्क फाउंडेशन के अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाडा ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन मुकुंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व के उप वन संरक्षक मुथु एस द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ये एक अच्छी पहल है और यह कार्यशाला साइंटिफिक लेवल की है और इसमें विभिन्न राज्यों से रिसर्च स्कॉलर और वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं जो की बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
शेर संस्था के अध्यक्ष डॉं कृष्णेन्द्र सिंह बना ने बताया कि यहां पर विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में विधार्थियों को वन्य जीवो में होने वाले रोगों, इनके उपचार, रेस्क्यू प्रोटोकाल, सर्पदंश उपचार, ट्रांजेक्ट लाईन सर्वे, जी.आई.एस टेक्नीक, अवैध वन्यजीव व्यापार के बारे में तथा अन्य वन्यजीवो के शोध के क्षेत्र में नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है।
साथ ही तीन दिन मुकुंदरा के विभिन्न भागों में फील्ड टेक्नीक्स की प्रैक्टिस भी करेंगे। इस कार्यशाला के बाद प्रशिक्षणार्थी को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने में सहायता मिलेगी। इस आयोजन में डॉ अखिलेश पांडे, विनीत महोबिया, गजेन्द्र सिंह शक्तावत समेत कई लोग हिस्सा ले रहे हैं।