कोटा। राजस्थान से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें आने वाले दिनों में या तो पूरी तरह से रद्द या फिर आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इस बारे में एक प्रेसनोट जारी कर जानकारी देते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सो में रेल यातायात 13 जनवरी तक प्रभावित रहेगा।
इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ को आंशिक रद्द किया गया है, साथ ही कुछ को परिवर्तित रास्ते से चलाया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान से चलने वाली या यहां से होकर गुजरने वाली इन्हीं ट्रेनों की लिस्ट बता रहे हैं।
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रद्द होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 19721, जयपुर-बयाना जंक्शन ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19722, बयाना जंक्शन-जयपुर ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14801, जोधपुर-इन्दौर जंक्शन ट्रेन दिनांक 11 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12465, इंदौर जंक्शन-जोधपुर ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12466 जोधपुर-इंदौर जंक्शन ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14802, इंदौर जंक्शन-जोधपुर ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14813, जोधपुर-भोपाल ट्रेन दिनांक 12 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14814, भोपाल-जोधपुर ट्रेन दिनांक 13 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 11 जनवरी 2025 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी यह रेल सेवा कोटा तक संचालित होगी। यानीकि यह ट्रेन कोटा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12182, अजमेर-जबलपुर ट्रेन जो दिनांक 12 जनवरी 2025 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी। मतलब यह ट्रेन अजमेर-कोटा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12955, मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर रेलसेवा जो कि दिनांक 11 जनवरी 2025 को मुम्बई सेन्ट्रल से शुरू होगी, यह ट्रेन कोटा तक जाएगी। यानी यह ट्रेन कोटा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12956, जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल रेलसेवा जो दिनांक 12 जनवरी 2025 को जयपुर से चलेगी, यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी, यानी यह ट्रेन जयपुर-कोटा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 12979, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन जो दिनांक 11 जनवरी 2025 बांद्रा टर्मिनस से शुरू होगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कोटा-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन चन्देरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन नंबर 20846, बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन जो दिनांक 12 जनवरी 2025 को बीकानेर से चलेगी, वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। रास्ते में यह ट्रेन भरतपुर स्टेशन पर रुकेगी।
- ट्रेन नंबर 09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन जो दिनांक 12 जनवरी 2025 को अजमेर से चलेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चन्देरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। मार्ग में यह ट्रेन भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच व मन्दसौर स्टेशन पर रुकेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 14801, जोधपुर-इन्दौर जं. रेलसेवा जो 27 दिसंबर को जोधपुर से शुरू होगी, यह ट्रेन बदले हुए रास्ते मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर चलेगी। यह ट्रेन मेडता रोड, डेगाना व फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन नंबर 14802, इन्दौर-जोधपुर ट्रेन जो 27 दिसंबर को इन्दौर से शुरू होगी, यह ट्रेन बदले हुए रास्ते अजमेर-फुलेरा एवं मेडता रोड होकर चलेगी। यह ट्रेन फुलेरा, डेगाना एवं मेडता रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन जो 27 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड एवं फुलेरा होकर चलेगी। यह ट्रेन मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन जो 26 दिसंबर को काठगोदाम से चलेगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड व जोधपुर होकर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन नंबर 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन जो 26 दिसंबर को श्रीगंगानगर से शुरू होगी, वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर व मारवाड जंक्शन होकर चलेगी। यह ट्रेन डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन नंबर 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन जो 26 दिसंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी, यह बदले हुए रास्ते से मारवाड जंक्शन-जोधपुर-मेडता रोड व फुलेरा होकर चलेगी। यह ट्रेन पाली मारवाड़, जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर रुकेगी।
आंशिक रद्द ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 19735, जयपुर-मारवाड जंक्शन ट्रेन जो 27 दिसंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन अजमेर तक ही चलेगी, यानीकि यह ट्रेन अजमेर-मारवाड जंक्शन स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19736, मारवाड जंक्शन-जयपुर ट्रेन जो 27 दिसंबर को मारवाड जंक्शन से चलेगी, यह ट्रेन अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन मारवाड जंक्शन-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक ट्रेन जो 27 दिसंबर को साबरमती से शुरू होगी यह ट्रेन सोजत रोड स्टेशन पर 59 मिनट रेगुलेट रहेगी।