हाडोती को संपूर्ण पर्यटन का क्षेत्र बनाया जाएगा: स्पीकर बिरला
कोटा। Kota Mahotsav Heritage Walk: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोटा महोत्सव के दौरान कोटा व्यापार महासंघ द्वारा मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे हेरिटेज वॉक का आयोजन श्री मथुराधीश मंदिर किया गया।
कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा महोत्सव के तहत हेरिटेज वॉक के लिए नन्दग्राम स्थित मथुराधीश मंदिर पर हजारों की तादाद में लोग साफा बांध के इकट्ठे हुए, जहां पर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों, दी एसएसआई एसोसियेशन, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन सहित कई सस्थाओ के पदाधिकारियो ने मथुराधीशजी के दर्शन करके हेरिटेज वॉक की शुरुआत की। गढ़ पैलेस जाकर राजपरिवार द्वारा अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया।
यहां से हेरिटेज वॉक नीलकंठ महादेव मंदिर, अफीम गोदाम, साबरमती कॉलोनी, केथूनीपोल थाना, लाल बुर्ज, गंधी जी की पुल, श्रीपुरा सुभाष सर्किल, सुंदर धर्मशाला, शक्ति बाजार, सब्जी मंडी, विजय मार्केट, अग्रसेन बाजार, गांधी चौक, रामपुरा लिंक रोड होते हुए, रामपुरा महात्मा गांधी स्कूल पर संपन्न हुई। जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा महोत्सव का आयोजन बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन, दी एसएसआई एसोसियेशन एवं कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और उन सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कोटा महोत्सव को अद्भुत व भव्य बनाया।
बिरला ने कहा कि आज आयोजित हेरिटेज वॉक अभूतपूर्व ऐतिहासिक रही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरा शहर इस आयोजन में एकजुटता दिखा रहा है, निश्चित ही आने वाले समय में कोटा पर्यटन नगरी का स्वरूप लेगा। क्योंकि हमारे पास ऐतिहासिक धरोहर है, अभ्यारण्य है, चंबल नदी आधुनिक शैली के सभी पर्यटन स्थल हैं, जो कोटा को पर्यटन नगरी बनाने में सक्षम हैं।
उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर कोटा की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने एवं हाडौती के गौरव को बढ़ाने के लिए एकजुट होकर इस दिशा में काम करना होगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मथुराधीश मंदिर पर कॉरिडोर बनाने के साथ साथ टिपटा चौराहे को नयापुरा चौराहे की तर्ज पर विकसित की करने के अधिकारियो को निर्देश दिये। साथ ही हेरिटेज मार्ग में जिन- जिन संस्थाओं ने जो भी छोटी बडी समस्याएं रखी, उनके निराकरण के लिए प्रशासन एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परकोटे के अन्दर के ऐतिहासिक हेरिटेज बाजारों को सुंदरता व एकरूपता लाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि जिस उल्लास से हम कोटा महोत्सव को मना रहे हैं, उसे हर वर्ष मनाया जाए और हमारी विरासत को देखते हुए निश्चित ही आने वाले समय में हमें कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पिछले 8 माह से कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें आज आवश्यकता शहर को पर्यटन एवं औद्योगिक दिशा में आगे बढ़ाने की है। हमारे पास हर तरह की कनेक्टिविटी है और शीघ्र ही कोटा में हवाई सेवा भी शुरू होने वाली है।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा महोत्सव के आयोजन में कोटा के जिला प्रशासन, पयर्टन विभाग, व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों, कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संस्थाओं के आपसी समन्वय से आयोजन की सफलता का एक नया इतिहास रचा जा रहा है। कोटा महोत्सव के प्रति कोटा के जन जन में उल्लास उमंग का माहौल है और सभी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहे हैं जो निश्चित ही ऐतिहासिक भव्यता लिए जा रहा है।
इसकी भव्यता को सुनकर बाहर से भी काफी पर्यटक कोटा में आ रहे हैं। हेरीटेज वॉक मे कोटा व्यापार महासंघ की संस्थाओं द्वारा जगह-जगह फूलों की बरसात, अल्पाहार में कई जगह कचौड़ी, पोहे, नमकीन, पानी, चाय, पकौड़े का वितरण किया गया। हेरिटेज वॉक में कई जगह तो छतो से भी पुष्प वर्षा की जा रही थी। दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी ने बताया कि समापन के अवसर पर संस्था द्वारा हजारो लोगो अल्पाहार कराया गया । इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ द्वारा कचोरी फेस्ट का भी आयोजन किया गया।
इन्होंने किया स्वागत
हेरिटेज वॉक का मार्ग में कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडेरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, श्री नंदग्राम व्यापार समिति, पाटन पोल व्यापार संघ, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन, कोटा नमकीन व्यापार समिति, कैथूनीपोल लाल बुर्ज दुकानदार संघ, हाडोती हलवाई कैटरर्स एसोसियेशन, जनरल मर्चेन्ट्स एसोसियेशन, रोटरी क्लब, कोटा टेन्ट डीलर्स समिति, चौथ माता स्वर्ण रजत व्यापार समिति, जेपी मार्केट एसोसिएशन, श्री सर्राफा बोर्ड, सुभाष सर्किल व्यापार संघ, सुभाष मार्ग गांधी जी की पुल व्यापार संघ, सुंदर धर्मशाला नवयुवक मंडल, सब्जी मंडी व्यापार समिति, व्यापारी समिति पुरानी सब्जी मण्डी, विजय मार्केट व्यापार संघ ,अग्रसेन बाजार व्यापार संघ, पुरानी धानमंडी व्यापार संघ, रामपुरा व्यापार समिति, हाडोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन, देवली अरब रोड बोरखेडा व्यापार संघ, बूंदी बालिता रोड व्यापार संघ कुन्हाडी, व्यापार संघ मावा व्यापार संघ, विज्ञान नगर व्यापार संघ, न्यू कोटा प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन, सहित कई संस्थाओं द्वारा जगह-जगह हेरिटेज वॉक में शामिल लोगों का पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।