अगले साल चंबल में क्रूज चलेगा, जंगल और जल सफारी शुरू होगी: ओम बिरला
कोटा। Kota Mahotsav 2024: रंगबाड़ी स्थित खड़े गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही सोमवार को तीन दिवसीय कोटा महोत्सव का आगाज हुआ। इस अवसर पर त्रिनेत्र कथक संस्थान की बाल नृत्यांगनाओं ने गणपति स्तुति पर नृत्य प्रस्तुति दी। समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने भगवान गणपति की आरती और वंदना की।
इस दौरान स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा महोत्सव के माध्यम से हमारी विरासत, पर्यटन स्थल, संस्कृति व विविधताओं को देश-विदेश में पहुंचाने के लिए आयोजित हो रहा है। हमारे जितने भी स्थान हैं, वे देश दुनिया में अपने आप में अद्भुत हैं। इनमें जंगल, जल व पर्यटन स्थल हैं। देसी-विदेशी पर्यटक यहां पर आयें, इसके लिए कोटा महोत्सव का आयोजन एक प्रयास है।
आने वाले समय में शादी और इवेंट का बेहतर स्थान चंबल रिवर फ्रंट होगा। मुकुंदरा में तीन व रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में दो नए टाइगर आएंगे। जंगल और जल सफारी 2025 में रामगढ़ और मुकुंदरा में शुरू हो जाएगी। चंबल क्रूज भी शुरू हो जाएगा। किशोर सागर तालाब भी अद्भुत होगा, जिसे देश और दुनिया के लोग देखने आएंगे।
एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री पर जोड़ दें युवा उद्यमी : बिरला ने उद्यमियों से अपील की कि आने वाला समय एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री का है। बूंदी इसका एक बड़ा हब बनने जा रहा है। कोटा के युवा उद्यमी भी इस पर फोकस करें। नई सोच और संकल्प के साथ नए साल में काम करें। ऐसी इंडस्ट्रीज, इनोवेशन व नए संसाधनों के साथ लगे। इस दिशा में कोटा के उद्यमियों को काम करने की आवश्यकता है, क्योंकि कोटा में संसाधनों की कमी नहीं है। कोटा में पर्याप्त ऊर्जा और पानी उपलब्ध है। इसके अलावा रॉ बेस्ड इंडस्ट्री के लिए कच्चा माल भी पर्याप्त है।
जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि 25 दिसंबर तक आयोजन की धूम कोटा महोत्सव में रहेगी। कोटा शहर ही नहीं जिले और आसपास के हाड़ौती के पूरे एरिया को इससे जोड़ना चाह रहे हैं। कोटा की संस्कृति और विरासत को देश-विदेश तक पहुंचाने का लक्ष्य है। रिवर फ्रंट के साथ-साथ अब कोटा के गढ़ पैलेस में भी फ्री एंट्री दी गई है। रिवर फ्रंट पर एंट्री के लिए वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
काइट फेस्टिवल का आयोजन : आयोजन समिति के पदाधिकारी अशोक माहेश्वरी का कहना है कि शौर्य घाट पर ही करियर फेयर, फूड कोर्ट, फोटो एग्जिबिशन, क्राफ्ट बाजार, अमृता हाट, लघु उद्योग मार्ट, पेंटिंग वर्कशॉप आयोजित किया जा रहे हैं. इसके साथ ही कोटा महोत्सव के तीनों दिन काइट फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग और अनोखी पतंगें देश भर के कई पतंगबाज आकर उड़ाएंगे।
आरती में दीपों से रोशन हो जाएगा रिवर फ्रंट : कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी का कहना है कि चंबल माता की आरती आज शाम 4 बजे रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर होगी। इस आरती के लिए 10 हजार इलेक्ट्रॉनिक और एक हजार आटे के दीपक तैयार करवाए गए हैं। पूरा घाट रोशनी से रोशन हो जाएगा। इसके अलावा सुबह से ही सर्जन दी स्पार्क समूह और स्थानीय कलाकारों के जरिए प्रस्तुति होगी। इसी तरह से बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर की दशहरा मैदान के विजय श्री रंगमंच पर प्रस्तुति भी होगी।
कल होगा साफा डे व हेरिटेज वॉक
मथुराधीश मंदिर से रामपुर कोतवाली तक सुबह 7:00 बजे हेरिटेज वॉक गढ़ पैलेस, पद्मनाभ मंदिर, किशोरपुरा गेट, कोटड़ा हाउस, कैथूनीपोल, सुभाष चौक और ठठेरा गली से निकलेगी। सभी साफा पहन कर हेरिटेज वॉक में होंगे शामिल होंगे।
वॉक के समापन स्थल व कचौरी फेस्ट पर हजारों लोग एक साथ कोटा की प्रसिद्ध कचौरी खाएंगे। चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर शाम 4 से 6 बजे तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
विजय श्री रंगमंच दशहरा मैदान में शाम 7 से रात 10 बजे तक कॉमेडियन रजत चौहान, कत्थक डांसर विनिता चौहान व दी यंग ड्रग बैण्ड की प्रस्तुति होगी। विजय श्री रंगमंच पर रात 10 बजे आतिशबाजी की जाएगी।
कार्यक्रम में कोटा के जनप्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासन पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। कोटा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ़ कोटा डिवीजन, व्यापार महासंघ से लेकर जुटी कई संस्थाएं शामिल हैं। इनमें आयोजन समिति के पदाधिकारी अशोक माहेश्वरी, क्रांति जैन, नितिन विजय, डॉ साकेत गोयल सहित सहित कई लोग मौजूद रहे।