खड़े गणेश जी की पूजा रचना के साथ ही आज से तीन दिवसीय कोटा महोत्सव प्रारंभ

    0
    5

    कोटा। खड़े गणेश जी की पूजा रचना के साथ ही आज से तीन दिवसीय कोटा महोत्सव प्रारंभ हो गया है। जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि सोमवार को को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला खडे गणेश जी मंदिर पर गणेश जी का पूजन -अर्चना करके कोटा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।

    कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इससे पहले रविवार को कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में पूरे प्रशासन ने क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के साथ पाटनपोल से लेकर सभी बाजारों का अवलोकन किया एवं हेरिटेज मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    इस अवसर पर पाटनपोल व्यापार संघ नंदग्राम व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर का भव्य स्वागत किया और सभी ने श्री मथुराधीश जी के दर्शन कर आयोजन के सफलता की प्रार्थना की।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में एक टीम जिसमें पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम ने गढ़ पैलेस का भी दौरा कर हेरिटेज वॉक के दौरान पार्किंग व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कोटा महोत्सव के दौरान 23 से 25 दिसम्बर तक गढ़ पैलेस को आमजन के लिए निशुल्क खोला गया है।

    कोटा महोत्सव के आयोजन में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक शांति कुमार धारीवाल, विधायक कल्पना देवी एवं विधायक चेतन पटेल भी विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके पश्चात जिला कलेक्टर के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने चंबल रिवर फ्रंट का अवलोकन कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया ।

    कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट के शोर्य घाट पर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के चित्रण का एक विशाल पांडाल लगाया है।

    साथ दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी एवं सचिव अनुज माहेश्वरी ने बताया कि एसोसियेशन द्वारा लघु उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। चंबल रिवर फ्रंट पर अमृता हाट और फूड कोर्ट के स्टाल भी लगाए गए हैं । इस तीन दिवसीयआयोजन में 10 से 15 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।