कोटा। महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप, गीता सत्संग आश्रम समिति व जिला अंधता निवारण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 29 से 31 दिसम्बर को गीता भवन पर निशुल्क नैत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा।
डॉ. सुधीर गुप्ता द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर व बेनर का विमोचन कुंती मूंदड़ा द्वारा किया गया। ग्रुप के सम्भागीय अध्यक्ष परमानन्द गर्ग ने बताया कि नैत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द लैंस प्रत्यारोपण के लिए 29 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे जांच की जाएगी।
इस दौरान मरीज को खाली पेट आना होगा। वहीं पुरानी जांच रिपोर्ट, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड साथ लाना होगा। कोटा के बाहर से आने वालों के लिए आवास व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर चेयरपर्सन पुष्पा गर्ग, सम्भागीय महिला अध्यक्ष रेणु गोयल, सपना गोयल, वर्षा, उषा, धर्मवती, रानी, ज्योति, कमलेश गोयल, अनिता, सोना, आरुषि, प्रमिला, गीता, राजकुमार गोयल, विष्णु, हनुमान, रामेश्वर प्रसाद विजय, गीता सत्संग आश्रम समिति के आदित्य शास्त्री, भगवती प्रसाद खण्डेलवाल, संरक्षक टीसी गुप्ता उपस्थित रहे।