कोटा। Sogaria-Danapur Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09819/09820 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस गाड़ी 15 थर्ड एसी कोच एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगें। गाड़ी संख्या 09819 सोगरिया-दानापुर स्पेशल 6 जनवरी से प्रत्येक सोमवार दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.00 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09820 दानापुर-सोगरिया स्पेशल 7 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार दानापुर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.00 बजे सोगरिया पहुँचेगी।
ध्यान रहे यह स्पेशल ट्रेन सोगरिया से 13, 27 जनवरी, 03, 10, एवं 24 फरवरी को और दानापुर से 14, 28 जनवरी 4, 11, एवं 25 फरवरी को दोनों दिशाओं में कोहरे तथा महाकुम्भ मेले के कारण 5-5 ट्रिप निरस्त रहेगी। उक्त तिथि को छोड़कर यह स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक संचालित होगी।
गाड़ी के हाल्ट:- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया से दानापुर के बीच बारां, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।