कोटा महोत्सव: हेरिटेज वॉक को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाया जाएगा: व्यापार महासंघ

0
41

हेरिटेज वॉक के मार्ग में आने वाली सभी संस्थानों की बैठक में अंतिम रूप दिया

कोटा। Kota Festival 2024: कोटा महोत्सव केदौरान 24 दिसंबर को प्रातः 7 बजे से पाटनपोल मथुराधीश मंदिर से रामपुरा बाजार तक निकाली जाने वाली हेरिटेज वॉक को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए हेरिटेज वॉक के मार्ग में आने वाली 35 से अधिक व्यापारिक संस्थाओं के बैठक हुई।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि हेरिटेज वॉक के मार्ग में आने वाले सभी बाजारों को पूरी तरह सजाया जाएगा। साथ ही जगह- जगह स्वागत द्वार, पुष्प वर्षा एवं जलपान आदि की व्यवस्था की जाएगी।साथ ही हेरिटेज वॉक में आने वाले सभी अतिथियों का भी भव्य स्वागत किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि हेरिटेज वॉक में शहनाई वादन, बैण्ड वादन एवं लोक कलाकारों के नृत्य के माध्यम से इसको भव्यता प्रदान की जाएगी। महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि क्षेत्र की सभी संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर वॉक के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जो हाड़ौती पर्यटन विकास मिशन मे हाड़ौती को पर्यटन की दिशा में लाने का जोरदार प्रयास है।

बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में व्यापार संघ पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष सुनील खरबंदा, सचिव राजू साल्वी, अग्रसेन बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र कांकरिया, रामपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, सुभाष मार्ग गन्धी जी की पुल व्यापार संघ के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा, सचिव अब्दुल रहीम अंसारी, श्री नंदग्राम व्यापार समिति के अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, सचिव तेजकरण अंची, केथूनीपोल लालबर्ज दुकानदार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, नंदग्राम व्यापार समिति के सचिव अनिल अग्रवाल, कोटा टेन्ट डीलर समिति के सचिव गुरमीत सिंह, कोटा साड़ी व्यापार विकास संस्थान के अध्यक्ष संजय बोथरा, कोटा साड़ी बुनकर संघ के अध्यक्ष अमित हिरावत, सचिव सुमति हिरावत, इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना भाई, सचिव रूपनारायण श्रृंगी, कोटा नमकीन व्यापार समिति के अध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल, सचिव जगदीश गांधी, शरद गुप्ता, जेपी मार्केट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हरीश गुप्ता, सुंदर धर्मशाला नवयुवक मंडल के सचिव दिनेश शर्मा, विजय मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष अचल शर्मा, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव राजू भैया सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल थे।