Mobikwik IPO की शेयर बाजार में एंट्री, निवेशकों को 58% का लिस्टिंग गेन मिला

0
9

नई दिल्ली। Mobikwik IPO Listing: डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर वन मोबिक्विक सिस्टम के शेयरों की बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर वन मोबिक्विक सिस्टम का आईपीओ 440 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹279 से 57.70% अधिक है। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह रुपये पर 442.25 रुपये लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 58% ज्यादा है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
वन मॉबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को 119.38 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 265-279 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 1.18 करोड़ शेयरों की तुलना में 141 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे 39,542 करोड़ रुपये की डिमांड जेनरेट हुई।

ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे थे संकेत
अगर मौजूदा GMP ट्रेंड्स बरकरार रहते हैं, तो कंपनी के शेयर लगभग 444 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। इससे IPO में शेयर पाने वाले निवेशकों को लगभग 60% का रिटर्न मिल सकता है।

फंड का उपयोग ग्रोथ और टेक्नोलॉजी में करेगी
कंपनी पब्लिक ऑफरिंग से मिले नेट प्रोसिड्स का उपयोग कई प्रमुख क्षेत्रों में करेगी। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस और पेमेंट सर्विसेज बिजनेस के विस्तार के लिए फंडिंग शामिल है। इसके अलावा, डेटा, मशीन लर्निंग (ML), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और प्रोडक्ट व टेक्नोलॉजी में निवेश भी किया जाएगा। मोबिक्विक अपने पेमेंट डिवाइस बिजनेस के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इन फंड्स का उपयोग करेगी।