Route Change: कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रैन का लखनऊ-वाराणसी के बीच मार्ग परिवर्तित

0
6

कोटा। Route Change: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खण्ड पर अयोध्या कैंट स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते कोटा-पटना-कोटा के मध्य चलने वाली ट्रेन दोनों दिशाओं में 9-9 ट्रिप लखनऊ-वाराणसी के मध्य परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह गाड़ी दोनों दिशा में निर्धारित तिथियों में लखनऊ-वाराणसी के मध्यवर्ती स्टेशन अयोध्या कैंट, अयोध्याधाम, अकबरपुर, शाहगंज एवं जौनपुर नहीं जाएगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 09 ट्रिप 19, 20, 22, 26, 27, 29 दिसम्बर, 02, 03, एवं 05 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 09 ट्रिप दिनांक 21, 22, 24, 28, 29, 31 दिसम्बर, 04, 05, एवं 07 जनवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी अर्थात यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 09-09 ट्रिप इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद होकर जाएगी ।