नवंबर में व्यापार घाटा रिकॉर्ड 37.8 अरब डॉलर रहा, स्वर्ण आयात में 4.3 गुना बढ़ा

0
6

नई दिल्ली। Trade Deficit: आयात खास तौर पर सोने का आयात 4.3 गुना बढ़ने से नवंबर में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 37.8 अरब डॉलर की ऊंचाई पर पहुंच गया। वा​णिज्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में आयात 27 फीसदी बढ़कर तकरीबन 70 अरब डॉलर रहा। 

दूसरी ओर निर्यात 4.8 फीसदी घटकर 25 महीने में सबसे कम 32.1 अरब डॉलर रहा। अक्टूबर में निर्यात में शानदार 17 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी, जिसके बाद नवंबर में निर्यात घटा है। अ​धिकारियों के अनुसार क्रिसमस से पहले प​श्चिमी देशों में माल का स्टॉक बढ़ाने के लिए अक्टूबर में निर्यात मांग बढ़ी थी।

वा​णिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि नवंबर में पेट्रोलियम की कीमतों में नरमी से निर्यात पर असर पड़ा है। मगर अच्छी बात यह रही कि गैर-पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करीब 8 फीसदी बढ़ा है, जो दर्शाता है कि मांग पर असर नहीं पड़ा है। बड़थ्वाल ने कहा, ‘क्रिसमस मांग को लेकर निर्यात बढ़ रहा है जिसका अर्थ है कि गैर-पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में निरंतर तेजी बनी हुई है।’

नवंबर में पेट्रोलियम निर्यात 49.6 फीसदी घटकर 3.7 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा रत्न एवं आभूषण का निर्यात 26 फीसदी घटकर 2.06 अरब डॉलर रहा। निर्यात को बढ़ाने में इंजीनियरिंग वस्तुओं (13.7 फीसदी), दवाएं और फार्मास्युटिकल्स उत्पाद (1.1 फीसदी), इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं (54.7 फीसदी) और रेडिमेड परिधान (9.8 फीसदी) का अहम योगदान रहा। 

आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में 14.9 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया गया जो कुल वस्तु आयात का करीब 20 फीसदी है। वा​णिज्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसे देखते हुए सोने का आयात बढ़ा है।