सोगरिया से बनारस महाकुंभ स्पेशल ट्रैन में यात्रियों के लिए आरक्षण बुकिंग चालू

0
19

कोटा। Mahakumbh special ticket booking: यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09801 / 09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य 7-7 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस ट्रेन में आरक्षण बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है। यात्री कुम्भ स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध सीटों की शीघ्र बुकिंग सेवा का लाभ किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र अथवा ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से ले सकतें है। इस स्पेशल गाड़ी में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएलआर एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच है।

गाड़ी संख्या 09801 / 09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन सोगरिया से मंगलवार एवं शुक्रवार को 17, 21, 24 जनवरी, 7, 14, 18 एवं 21 फरवरी,2025 को तथा बनारस से बुधवार एवं शनिवार 18, 22, 25 जनवरी, 08, 15, 19, एवं 22 फरवरी,2025 को चलेगी।

गाड़ी सं 09801 सोगरिया से बनारस के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 8:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुँचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09802 बनारस से सोगरिया के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोपहर 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे सोगरिया पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:-यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया से बनारस के बीच अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशनों पर रुकेगी।