विशिष्ठ कार्य करने वालों का होगा सम्मान, युवक- युवती परिचय सम्मलेन भी होगा
कोटा। खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग का दो दिवसीय महाअधिवेशन 28 एवं 29 दिसंबर को शिवपुरा स्थित भीतरिया कुंड गार्डन पर होगा। आयोजक एवं समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण खारवाल ने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, अध्यक्षता बद्रीलाल खारोल लालरी वाले करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक मदनलाल खारोल तथा चेनाराम खारवाल ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि 28 दिसंबर को अपराह्न 3:15 बजे अधिवेशन का शुभारंभ होगा। इसके बाद विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। साथ ही, समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान, समाज सुधार, जरूरतमंदों को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने, समाज की विशिष्ट एवं सामाजिक समरसता को लेकर परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात् विभिन्न प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। वहीं रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत काव्य पाठ का आयोजन होगा।
कार्यक्रम संयोजक रमेशचंद खारोल तथा गोपाल खारोल ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रातः 9 बजे दूसरे दिन का अधिवेशन प्रारंभ होगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, मेधावी छात्र-छात्राओं, वरिष्ठजन, प्रबुद्धजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद 12 बजे खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का होगा शपथ ग्रहण
महाअधिवेशन के दूसरे दिन समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष सत्यनारायण खारवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। उनके साथ संरक्षक रामरतन, भंवरसिंह, दानमल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बद्रीलाल, नंदप्रकाश, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, महामंत्री राजू, सचिव रामनाथ, जिला अध्यक्ष रमेशचंद डोडिया, निर्मल, सहसचिव रमेश खारवाल, संगठन मंत्री बालचंद खारवाल, संयुक्त मंत्री राकेश खारवाल, मंत्री देवकरण, सदस्य मुकुट बिहारी, राजमल, खूबचंद, रामदयाल और लक्ष्मीनारायण भी शपथ ग्रहण करेंगे।