नयी दिल्ली। Realme 14x 5G Smartphone Launch: रियलमी कम्पनी अपने नए फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Realme 14x 5G की। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस फोन को भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी लॉन्च से पहले धीरे-धीरे फोन के खास फीचर्स का खुलासा कर रही है।
फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव है, जहां कंपनी इस फोन के बारे में जानकारी दे रही है। रियलमी इस फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा पहले ही कर चुकी है। अब कंपनी ने स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स की घोषणा की है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर और जानते हैं इस फोन में क्या खास होगा…
रियलमी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर बताया कि Realme 14x 5G सेगमेंट का पहला फोन होगा जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी पैक करेगा। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि फोन को 38 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज होगा और इसे 100 प्रतिशत चार्ज होने में 93 मिनट का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि एक चार्ज में फोन दो दिन तक चल सकता है। फुल चार्ज तक 45.4 घंटे तक कॉलिंग या 15.8 घंटे वीडियो देखें जा सकते हैं।
फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है, जिससे पता चलता है कि लॉन्च के बाद इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। फोन को ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर में आने के लिए टीज किया गया है। अगर फोन पानी में गिर जाता है, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने टीज किया है कि फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। 15 हजार से कम में यह IP69 रेटिंग वाला भारत का पहला फोन है।
एक लीक में दावा किया गया था कि Realme 14x 5G तीन वेरिएंट – 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में आएगा। इसमें 6.67-इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि, लॉन्च के समय भारत में Realme 12x 5G की कीमत 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये थी। इसे कोरल रेड, ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन शेड्स में पेश किया गया है।