राजस्थान सरकार ने खोला खजाना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त जारी

0
6

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर में आयोजित किसान सम्मेलन में किसान सम्मान निधि की राज्य की दूसरी किश्त जारी की है। जिसमें 702 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। यह राशि प्रदेश के 70 लाख किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर की। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान सीएम ने किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि जारी की। इनमें किसान सम्मान निधि योजना के तहत 702 करोड़ से अधिक की राशि सीधे राज्य के 74 लाख किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। इसके अलावा भी कई अन्य योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक दिए गए।

जनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर संभागों व जिलों में 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी। साथ ही राज्य के 74 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त के रूप में 702 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई।

मिल्क कुलर्स मुहैया कराए। इसके अलावा सम्मेलन में सीएम ने प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 200 करोड़ की सहायता राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की. साथ ही 15 हजार 983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपए, 17 हजार किसानों को कृषि यंत्र, जैविक खाद, सोलर पंप के लिए 74 करोड़ की राशि भी डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की।

आगे सीएम ने कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ का प्रोत्साहन राशि मुहैया कराया। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। सीएम ने किसान सम्मेलन में 15 हजार किसानों को पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत सोलर पंपों के लिए अनुदान व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गोदाम निर्माण के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही सीएम ने सीकर के किसानों के पंजीकरण और सीमाज्ञान के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया।