पांच कैमरे वाला हुवावे का फोल्डेबल फोन लॉन्च, प्री-बुक करने पर स्मार्टवॉच फ्री

0
4

नई दिल्ली। हुवावे कम्पनी ने दुबई में हुए अपने “अनफोल्ड द क्लासिक” प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट के दौरान अपने नए फोल्डेबल फोन ‘Huawei Mate X6’ को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। हुवावे मेट X6 में 7.93 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.45 इंच का आउटर डिस्प्ले है।

फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। फोन 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110mAh की बैटरी पैक की है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल पांच कैमरे मिलते हैं। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी हुवावे वॉच जीटी 4 स्मार्टवॉच मुफ्त दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में…

फोन की कीमत
हुवावे मैट X6 की कीमत UAE में AED 7199 (करीब 1,66,000 रुपये) और यह कीमत फोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह हुवावे के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ रिटेलर्स के जरिए कुछ अन्य वैश्विक बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए पहले से ही उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को हुवावे वॉच जीटी 4 (46 एमएम) और हुवावे केयर+ जैसे एडिशिनल बेनिफिट्स मिलेंगे, जिनकी कीमत AED 2698 (करीब 62,000 रुपये) है। ग्राहक केवल 1 AED (करीब 23 रुपये) का भुगतान करके हुवावे सुपरचार्ज वायरलेस कार चार्जर भी प्राप्त कर सकते हैं। वैश्विक बाजारों में Huawei Mate X6 ब्लैक, नेबुला ग्रे और नेबुला रेड जैसे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

फोन को पिछले महीने चीन में कॉस्मिक रेड, डीप सी ब्लू, नेबुला व्हाइट, नेबुला ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। चीन में इसकी कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 12,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) और 512GB वेरिएंट के लिए CNY 13,999 (करीब 1,64,000 रुपये) है।

बेसिक स्पेसिफिकेशन
हुवावे मैट X6 का ग्लोबल वेरिएंट EMUI 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 7.93-इंच (2440×2240 पिक्सेल) मेन OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1440 हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट है। फोन में 6.45 इंच (1080×2440 पिक्सेल) क्वाड-कर्व्ड OLED एक्सटर्नल स्क्रीन भी है, जिसमें 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1440 हर्ट्ज तक हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग का सपोर्ट है। दोनों स्क्रीन 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक के एडाप्टिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती हैं। स्क्रीन में कुनलुन ग्लास सेकंड-जनरेशन प्रोटेक्शन है।

हुवावे ने मेट X6 में इस्तेमाल होने वाले चिपसेट का नाम नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह लेटेस्ट किरिन 9100 चिप से लैस होगा। फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। चीनी वेरिएंट 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसमें स्टील हिंज और थर्मल मैनेजमेंट के लिए 3D लिक्विड-कूलिंग VC है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा, 40-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 48-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। रियर कैमरा यूनिट में अल्ट्रा क्रोमा तकनीक है, जो 1.5 मिलियन स्पेक्ट्रल चैनल का उपयोग करती है। सेल्फी के लिए, फोन में इंटरनल और आउटर दोनों डिस्प्ले पर 8-मेगापिक्सेल कैमरे लगे हैं।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/एजीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास, बाईदौ, नाविक, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, कलर कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, कैमरा लेजर फोकस सेंसर, जेस्चर सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और टेम्परेचर सेंसर मौजूद हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IPX8 रेटिंग मिली है। केवल 239 ग्राम वजनी इस फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110mAh की बैटरी है।