GDP Of India: भारत 6.5 से 7 प्रतिशत वृद्धि दर की राह पर: नागेश्वरन

0
4

नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि भारत 6.5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि दर की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सीआईआई के ग्लोबल इकनॉमिक फोरम में यह भी कहा कि अनिश्चित वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर भारत को दोगुना प्रयास करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर स्थितियों को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हर साल 80 लाख नई नौकरियों का सृजन प्राथमिकता है और यह सरकार के समक्ष प्रमुख चुनौती है। उन्होंने कहा कि कौशल के योग्यता में अंतर रहने के कारण इस कार्य को करना आसान नहीं है।

उन्होंने पूंजी सृजन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि निजी क्षेत्र की सहभागिता आने वाले पांच वर्षों में पर्याप्त बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने में उत्पादक रोजगार का सृजन, कौशल के अंतर को पाटना, कृषि क्षेत्र की पूरी संभावना हो हासिल करना, भारत के विनिर्माण क्षेत्र को समृद्ध करना और शहरी व ग्रामीण विकास में संतुलन प्रमुख भूमिका निभाएगा।

उन्होंने भारत के युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंताओं को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि लोगों में स्क्रीन की लत बढ़ रही है। निष्क्रिय जीवनशैली व अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य का उपयोग चिंता का विषय है। यह चिंताएं केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि समाज और निजी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है। भारत को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ होना है बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना है।