ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज कोटा प्रवास पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

0
5

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को कोटा शहर के दौरे पर रहेंगे। वे राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ऊर्जा मंत्री के ओएसडी राजेंद्र नागर ने बताया कि श्री हीरालाल नागर प्रातः 8 बजे महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम पर आयोजित रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 10 बजे जिला स्तरीय प्रदर्शनी, 10:30 बजे पांच गौरव प्रदर्शनी तथा 10:45 पर टैबलेट, साइकिल, स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वे लाभार्थी संवाद में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर प्रातः 11 बजे सियाम ऑडिटोरियम में युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद 1:45 बजे जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इसके बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री नागर शुक्रवार को बूंदी आर्ट गैलरी में प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।