UPSC Result: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
8

नई दिल्ली। UPSC CSE Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। रिजल्ट को, सभी उम्मीदवार जो सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट के साथ कटऑफ अंक, मेरिट लिस्ट और अन्य जानकारी भी साझा की गई है।

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 20,21,22,28 और 29 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। यह दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी।

इस भर्ती अभियान के जरिए 1056 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च, 2024 को समाप्त हुई। प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 1 जुलाई, 2024 को घोषित किया गया था।

कैसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए यूपीएससी मेंस परीक्षा रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
  4. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करना होगा।
  5. अब आ रिजल्ट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
  6. भविष्य के लिए अपनी रिजल्ट पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। इंटरव्यू शेड्यूल जल्द ही मुख्य वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग के मुख्य कार्यालय, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में उपस्थित होना होगा।

यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2024 Direct Link

नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) की तारीख यथासमय सूचित कर दी जाएंगी, जो संघ लोक सेवा आयोग के मुख्य कार्यालय, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किए जाएंगे। पर्सनैलिटी टेस्ट शेड्यूल तदनुसार उपलब्ध कराया जाएगा।

अभ्यर्थियों के पर्सनैलिटी टेस्ट के ई-समन लेटर यथासमय जारी किए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए योग्य हैं उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र (DAF-II) अनिवार्य रूप से भरकर जमा करना होगा।