मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
कोटा। International Human Rights Day: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2024 पर बांग्लादेश में हिंदूअल्पसंख्यकों पर हो रही सुनियोजित हिंसक घटनाओं और अत्याचारों के विरुद्ध कोटा के नागरिकों की ओर से मंगलवार को प्रातः 10 बजे सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सन्त समाज के नेतृत्व में नागरिक वृंद दाऊदयाल जोशी पार्क, सीएडी सर्किल पर एकत्रित होंगे। जहां से संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद सम्भागीय आयुक्त के माध्यम से महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर वर्तमान हिंसक घटनाएं अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2024 के विषय “हमारे अधिकार, हमारा भविष्य और महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ के कथन ‘मानवाधिकार शांतिपूर्ण, न्यायपूर्ण और समावेशी समाजों की नींव हैं’ की संकल्पना के विरुद्ध हैं।
कोटा के नागरिकों द्वारा अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित कर मानवाधिकारों का संरक्षण करने के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग की जाएगी।