श्री श्याम महोत्सव: निशुल्क कन्या विवाह 14 को, 15 को निकलेगी भव्य श्याम निशान यात्रा

0
8

कोटा। श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत 14 दिसंबर को गीता भवन में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पांच जरूरतमंद बेटियों का विवाह नि:शुल्क संपन्न होगा।

15 दिसम्बर को खाटू श्याम जी कि विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। शनिवार को मंगलेश्वरी मठ के मंहत एवं आनंदधाम पीठाधीश्वर रंजीतानंद महाराज ने पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन की पहल समाज में समरसता और सहयोग की मिसाल पेश करेगी।

कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत 14 दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे कन्या विवाह सभी रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए सम्पन्न होगा। इसके बाद, रात्रि 8:15 बजे श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम में दिल्ली की प्रसिद्ध भजन गायिका देवांशी सौलंकी भक्ति रस से सराबोर करेंगी।

श्याम निशान यात्रा 15 दिसंबर को
महोत्सव के अगले दिन 15 दिसंबर को भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी। अभिषेक शर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से बजे श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की विशाल निशान यात्रा रामपुरा महारानी स्कूल से आरंभ होकर अग्रसेन बाजार, सब्जी मंडी, गंधी जी की पुल, कैथूनी पोल, सूरजपोल, गुमानपुरा मावा मंडी, वल्लभनगर चौराहा, टिलेश्वर महादेव चौराहा, सीएडी सर्कल, दादाबाड़ी चौराहा, दादाबाड़ी छोटा चौराहा होती हुई रामधाम आश्रम पहुंचेगी।