कोटा। Motion Education celebrated foundation day: मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि पॉजिटिव सोच वाली एक बढ़िया टीम ही संस्थान को सफलता की ओर ले जाती है। नितिन विजय शनिवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में मोशन एजुकेशन के 18वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मोशन एजुकेशन 7 दिसंबर 2007 को एक कमरे से शुरू हुआ था। केयर, क्रिएटिविटी ओर इनोवेशन की बदौलत आज यह कोटा के एक दर्जन से अधिक कैम्पस के अलावा 17 राज्यों के 60 शहरों में सेवा दे रहा है।
हमारी टीम ने मोशन को ऐसा संस्थान बनाया है जहां अमीर हो या गरीब, पढ़ने में तेज हो या एवरेज, हर विद्यार्थी खास है। यही कारण है मोशन एजुकेशन विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच भरोसे का नाम बन गया है।
उन्होंने कहा कि केवल लाभ कमाने की भावना नहीं, शिक्षा ही मोशन की आत्मा है। हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग में इन्वेस्ट कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, उसको हर बच्चे के मुताबिक कस्टमाइज करने और मिनिमम प्राइस प्वाइंट पर लाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने टीम मोशन को सलाह दी कि बच्चों की खूब केयर करते रहें, नवाचार करें और लगातार नया सीखते रहें।
चेयरमैन सुरेंद्र विजय ने कहा कि स्पोर्ट्स हो या प्रोफेशनल लाइफ, टीम वर्क हर जगह सफलता का सर्वोच्च मंत्र है। मोशन में भी हम इसे ही आधार मानकर काम करते हैं। डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय ने कहा कि हमारे अंदर कर्तव्य का भाव प्रबल हो, अधिकार का नहीं। हर कोई कर्तव्य निभाएगा तो अधिकार और सफलता सहज ही मिल जाएंगे।
जॉइंट डायरेक्टर और जेईई डिवीजन के हेड रामरतन द्विवेदी, नीट डिवीजन के हेड अमित वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर और अकेडमिक हेड (नीट) डॉ. आशीष माहेश्वरी, डिप्टी डायरेक्टर और अकेडमिक हेड (जेईई ) निखिल श्रीवास्तव, ऑनलाइन डिवीजन के हेड गावेश भारद्वाज, फाउंडेशन डिवीजन के अकेडमिक हेड मुकेश गौड़, कंटेंट हेड जयंत चित्तौड़ा, वाइस प्रेजिडेंट शिवप्रकाश विजय, लवकुमार अग्रवाल और अंकित लाहोटी ने मोशन के मिशन और विजन के बारे में बताया। डिप्टी डायरेक्टर जीतेन्द्र चंदवानी, आशीष बाजपेयी, ललित विजय, वाइस प्रेजिडेंट (आउटसाइड सेंटर) आतिश अग्रवाल और देशभर आए कई सेंटर डायरेक्टर भी समारोह में मौजूद थे।
पांच साल पुराने 80 कर्मचारियों का अभिनन्दन
चेयरमैन सुरेंद्र विजय ओर डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय ने मोशन एजुकेशन के पांच साल से पुराने 80 कर्मचारियों का अभिनन्दन किया। इनका लक्की ड्रॉ निकला गया। इसमें पहला पुरस्कार एक्टिवा स्कूटी विजय दिवानी को, मेकबुक प्रो लेपटॉप ललितमोहन विजय को और वन प्लस 12-आर स्मार्ट फोन यश मेहरा को मिले। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों को 5100 -5100 रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए गए।