कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान कर जन-जन को जोड़ने के प्रयास होंगे
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की साधारण सभा की गुरुवार को छावनी स्थित एक होटल पर आयोजित बैठक में राजस्थान सरकार की नई पर्यटन नीति पर मंथन किया गया।
फेडरेशन के कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया की नई पर्यटन नीति में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा डिवीजन द्वारा दिए गए पर्यटन विकास के सभी बिंदुओं को शामिल किया गया है। निश्चित ही इससे पूरे राज्य के पर्यटन विकास को नई दिशा मिलेगी।
माहेश्वरी ने कहा कि नई पर्यटन नीति में लाइसेंस प्रणाली, भूमि कन्वर्जन, यूडी टेक्स एवं फायर एनओसी जैसे नियमों को सरलीकरण करते हुए कई छूटों का प्रावधान दिया गया है। साथ ही रीको क्षेत्र में पर्यटन इकाइयों की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग को भी माना गया है।
उन्होंने बताया कि इस नीति का मुख्य उद्देश्य राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ इस क्षेत्र में निवेश करने वालों को भी सुविधा एवं छूट देने के प्रावधान होने से निवेशक इस क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा निवेश करेंगे। जिससे राज्य के पर्यटन के क्षेत्र में भारी विकास होगा।
फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि 23 से 25 दिसंबर को होने वाले कोटा महोत्सव में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन अपनी पूरी भागीदारी से इसे भव्यता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के माध्यम से पूरे राज्य के हर संभागों की यूनिटों में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।
साथ ही बाहर से आने वाले फेडरेशन के पदाधिकारियों, कलाकारों , मीडिया कर्मियों एवं ट्यूर ऑपरेटर्स को खाने पीने व ठहरने की सभी व्यवस्थाएं भी होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन अपने स्तर पर करेगी।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि हाड़ौती की बूंदी, बांरा, झालावाड़ एवं इकाइयों के पदाधिकारी भी अपने-अपने जिलों में इसका भरपूर प्रचार प्रसार करेंगे। साथ ही बाहर से आने वाले अतिथियों के आतिथ्य सत्कार मे कोई कसर नही छोडी जाएगी। उन्हें यहां के पर्यटन स्थलों के भ्रमण भी करवाया जाएगा। फेडरेशन द्वारा इस दौरान चम्बल रिवर फ्रंट एवं शहर में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार व प्रदर्शन भी किया जाएगा।
कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर 24 दिसंबर को कोटा के सभी होटल एवं रिर्सोर्ट व्यवसाई अपने- अपने प्रतिष्ठान पर मय स्टाफ के साथ साफा बांधकर बैठेंगे और अपना व्यवसाय करेंगे। इसी दिन होने वाली हेरिटेज वॉक में भी फेडरेशन के सभी सदस्य साफा लगाकर अपनी भागीदारी निभाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, अलौकिक जैन, सचिव कोशल बंसल, नवजोत सिंह, नदीम अंसारी, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सलाहकार बोर्ड के सदस्य अनिल मूंदड़ा, काका हरविंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार सोनी सदस्य पीयूष जैन, आशीष चौधरी, विजय माहेश्वरी एवं आशीष सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।