जन्मदिवस पर ओम बिरला जिंदाबाद के नारे के बीच शिविर में 447 यूनिट रक्त संग्रह
कोटा। Om Birla birthday celebrated: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण के प्रतीक के रूप में मनाते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन देवली अरब रोड, राड़ी के बालाजी पर किया गया।
रक्तदान शिविर के संयोजक और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा ने बताया कि इस शिविर में 447 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसमें आम जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं और एसटी मोर्चा के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बिरला ने बढ़ाया रक्तदाओं का उत्साह
रेडक्रॉस के स्टेट प्रसिडेंट राजेश कृष्ण बिरला ने शिविर का दौरा कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय लोकसभा अध्यक्ष व जनप्रिय सांसद ओमबिरला के प्रति स्नेह, प्रेम व समर्पण उनके जन्मदिवस पर शहर के कार्यकर्ता व जनता के द्वारा देखा गया। राडी के बालाजी में 447 यूनिट रक्तदान सहित शहर में कई सेवाकार्य से अपने लाडले जनप्रतिनिधियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है।
ओम बिरला जिंदाबाद के नारे
रक्तदान शिविर के संयोजक और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया। इस दौरान एमबीएस ब्लड बैंक, न्यू मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक और अपना बैंक में रक्तदान के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। रक्तदान शिविर के दौरान ओम बिरला जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों से वातावरण देशभक्ति और उत्साह से भर गया। शिविर में आए लोगों ने रक्तदान को मानवीय सेवा का सबसे बड़ा कार्य बताते हुए इसे एक पुण्य कार्य के रूप में अपनाने का संदेश दिया।
लव कुश वाटिका में पीपल के पौधे रोपे
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्म दिवस पर सेवानिवृत्त वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संस्था ने स्मृति वन स्थित लव कुश वाटिका में पीपल के पौधे रोपे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर स्मृति वन सलाहकार समिति के अध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय, कोटा एनवायरमेंटल सैनिटेशन सोसायटी के सचिव डॉक्टर विनीत महोबिया के अलावा वन विभाग की संस्था के सचिव अजय गुप्ता, बिम्बाधर शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी इंद्रेश यादव, वनपाल धर्मराज गुर्जर, राजपाल आदि प्रमुख से मौजूद थे।