राजस्थान के लोक कलाकार गीतों और नृत्यों से करेंगे पावणों का मनोरंजन
कोटा। Kota Mahotsav 2024 : आगामी 23 से 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए मंगलवार को कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, दितिन गुप्ता, निखिल जैन, केडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नवीन सिंगल, ज्योति वर्मा एवं अभियंता बंसीवाल के साथ कोटा महोत्सव की तैयारियों को लेकरचम्बल रिवर फ्रंट का दौरा किया।
कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए निर्णय लिया गया कि इसे आमजन के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए बेहतरीन खाने-पीने के स्टॉल यहां के औद्योगिक उत्पादकों की स्टॉल एवं प्रदर्शनी, हस्तशिल्प उद्योग के स्टॉल एवं प्रदर्शनी अमृत हॉट योजना के स्टॉल व प्रदर्शनी लगाए जाएंगे। हजारों लोगों की उपस्थिति में शाम को चंबल माता की आरती का आयोजन होगा एवं राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कोटा महोत्सव में कई आकर्षक कार्यक्रम भी कराए जाने की योजना बनाई जा रही है।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि पूरे राज्य में इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के सदस्यों के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े लोगों और टूर ऑपरेटर्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की कोटा इकाई के साथ-साथ बारां, बूंदी और झालावाड़ की इकाई भी अपनी भागीदारी निभा रही है।
इस अवसर पर दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी एवं सचिव अनुज माहेश्वरी ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा कोटा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी भागीदारी निभाते हुए कोटा के प्रसिद्ध औद्योगिक उत्पादन, हस्तशिल्प उत्पादन की प्रदर्शनी के स्टाल चम्बल रिवर फ्रन्ट पर लगाये जाएंगे एवं तीन दिन तक चम्बल रिवर फ्रंट पर प्रवेश निशुल्क करने से कोटा महोत्सव में लाखों की तादाद में लोगों को आने की उम्मीद है।
आज भी करीब 70% से अधिक हाड़ौती के लोगों ने चम्बल रिवर फ्रन्ट नहीं देखा है, जिसके लिए संस्था इस आयोजन को आमजन से जोड़ने के लिए का प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी उद्यमियों को आव्हान किया की कोटा महोत्सव के दौरान आयोजित गणेश वंदना, हेरिटेज वॉक एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में सपरिवार आकर अपनी भागीदारी निभाएं।