TCS को मि‍ला 2.25 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट

0
800

नई दि‍ल्‍ली। भारत की नामी आईटी एक्‍सपोर्टर कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्वि‍सेज (TCS) को टेलि‍वि‍जन रेटिंग कंपनी नि‍लसेन (Nielsen) से 2.25 अरब डॉलर का कांट्रैक्‍ट मि‍ला है। नि‍लसेन के साथ इसी साल अक्‍टूबर में पार्टनरशि‍प को लेकर समझौता हुआ था। दोनों कंपनि‍यों के बीच 2008 में 1.2 अरब डॉलर का 10 साल का समझौता हुआ था, जि‍से वर्ष 2013 में बढ़ाकर 2.5 अरब डॉलर कर दि‍या गया था।
 
पांच सालों के और बढ़ा दी मि‍याद
नए करार के तहत समझौते की मि‍याद को पांच सालों के लि‍ए और बढ़ा दि‍या गया है, जि‍ससे इसकी अवधि‍ 31 दि‍संबर 2025 हो गई है। टीवी रेटिंग कंपनी नि‍लसन ने अमेरि‍की सेक्‍युरि‍टीज को दी गई जानकारी में बताया है कि‍ इस समझौते में कंपनी को एक-एक साल के रीन्‍युअल के तीन वि‍कल्‍प दि‍ए गए हैं।  
 
इसमें कहा गया है कि‍ नि‍लसन समझौते की अवधि‍ के दौरान टीसीएस से 2.25 अरब डॉलर की सेवाएं खरीदेगी। इसमें 2017 से लेकर 2024 तक कम से कम 32 करोड़ डॉलर हर साल, 2021 से लेकर 2024 तक हर साल 18.6 करोड़ डॉलर और 2025 में 13.95 करोड़ डॉलर की सेवाओं की खरीद शामि‍ल है। रि‍पोर्ट में कहा गया है कि‍ मुंबई की यह कंपनी (TCS) नि‍लसेन को वि‍श्‍व स्‍तर पर आईटी सेवाएं मुहैया कराएगी।