कोटा। Rotary Dialysis Center: रोटरी क्लब कोटा द्वारा जरूरतमंद शहरवासियों के लिए गोबरिया बावडी स्थित मानव सेवा समिति अस्पताल, परिसर में डायलिसिस केन्द्र खोला जा रहा है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के द्वारा रविवार को रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित समारोह में डायलिसिस केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा।
अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ग्रान्ट के माध्यम से 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 6 किडनी डायलिसिस मशीन संचालित की जाएंगी। निवर्तमान अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही, रोटरी प्रान्त 3056 के पूर्व प्रांतपाल निर्मल कुणावत विशिष्ट अतिथि होंगे।
विकलांग उपकरण वितरण शिविर 11 को
क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में 11 -12 दिसंबर को रोटरी बिनानी सभागार परिसर शॉपिंग सेंटर में निशुल्क विकलांग सहायता उपकरण वितरण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगजनों को जयपुर फुट (कृत्रिम पैर), कृत्रिम हाथ, कैलीपर्स, बैसाखियाँ, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग हेड (सुनने की मशीन) आदि उपकरण वितरित किए जाएंगे।