Market Update: सेंसेक्स 767 अंक बढ़कर 79811 पर और निफ्टी 24 हजार के पार

0
7

नई दिल्ली। Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे करीब, बीएसई सेंसेक्स 767.73 (0.97%) अंक बढ़कर 79,811.47 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि NSE Nifty50 205.70 (0.86%) अंकों की बढ़त के साथ 24,119.85 के लेवल पर आ गया।

शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के शुरू में हल्की बढ़त देखने को मिली। बीएसई और एनएसई के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बाजार में यह बढ़त हेल्थकेयर और अदाणी ग्रुप के शेयरों की तेजी के चलते आई।

सुबह 10 बजे करीब, BSE Sensex 393.23 (0.50%) अंकों की बढ़त के साथ 79,436.97 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, NSE Nifty50 126.30 (0.53%) अंक उछलकर 24,040.45 के लेवल पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,032 पर खुला, लेकिन जल्दी ही 150 अंकों की बढ़त के साथ 79,200 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 23,960 के आसपास कारोबार करता दिखा।