200MP कैमरा और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन आधी कीमत में खरीदने का मौका

0
10

नई दिल्ली। सैमसंग अपना अगला फ्लैगशिप लाइनअप Galaxy S25 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में पिछले मॉडल्स को बड़ा प्राइस-कट मिला है। बड़े डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को Samsung Galaxy S23 Ultra पर मिल रहा है, जिसे लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 200MP कैमरा सेटअप के अलावा S-पेन का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही Galaxy AI फीचर्स भी इसका हिस्सा बने हैं।

Galaxy S23 Ultra को पिछले साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 124,999 रुपये रखी गई थी। इस डिवाइस को कई प्राइस-कट्स मिल चुके हैं और अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से इसे केवल 74,999 रुपये में खरीदने का विकल्प दिया गया है। इसपर अलग से बैंक ऑफर्स या एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी।

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Galaxy S23 Ultra
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सैमसंग डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 74,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। अगर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जाए तो यह फोन लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधी कीमत में आपका हो सकता है। पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से ग्राहक अधिकतम 17,350 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से इसके लिए भुगतान करने की स्थिति में भी ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और Galaxy S23 Ultra की कीमत और भी कम रह जाएगी। इसे तीन कलर ऑप्शंस- फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीम में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम सैमसंग स्मार्टफोन में 6.8 इंच का क्वॉड HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1750nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और OneUI सॉफ्टवेयर स्किन के अलावा ढेर सारे Galaxy AI फीचर्स भी मिलते हैं। इस फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिससे डिवाइस गर्म ना हो।

बैक पैनल पर 200MP मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP टेलीफोटो सेंसर और 10MP पेरीस्कोप सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सिस्टम मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस IP68 रेटेड डिवाइस में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें वायरलेस चार्जिंग का विकल्प मिल रहा है।