नई दिल्ली। PAN 2.0: केंद्रीय कैबिनेट ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को सोमवार को मंजूरी दे दी। पैन कार्ड (PAN Card) अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिनके पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा? क्या उन्हें दोबारा अप्लाई करना पड़ेगा? आपके मन में उठ रहे इन सवालों का जवाब नीचे देखिए ..
क्या आपको नया पैन कार्ड मिलेगा?
हां, आपको नया पैन कार्ड मिलेगा।
नए पैन कार्ड में आपको क्या नई सुविधाएं मिलेंगी?
वैष्णव के अनुसार, नए कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी।
क्या आपको पैन अपग्रेडेशन के लिए पेमेंट करना होगा?
नहीं। अश्विनी ने कहा कि पैन अपग्रेडेशन निःशुल्क होगा और यह आपको डिलीवर किया जाएगा।
नया पैन कार्ड जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी
अभी सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने वैष्णव ने कहा, अभी तक पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं, जिनमें कई तरह की परेशानी आती है। नए सिस्टम के तहत पैन कार्ड से जुड़ी सारी व्यवस्था को डिजिटल रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे शिकायतों का समय पर निस्तारण हो सकेगा।
पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम होगा
नई प्रणाली का उद्देश्य वर्तमान पैन/टैन 1.0 इको-सिस्टम को अपग्रेड करना, कोर और नॉन-कोर पैन/टैन गतिविधियों और पैन सत्यापन सेवा को कंसॉलिडेट करना है। पैन 2.0 के लाभों के बारे में बताते हुए वैष्णव ने कहा, “शिकायत निवारण प्रणाली को अपडेट किया जा रहा है। डेटा की सुरक्षा के लिए, पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। एकीकृत पोर्टल होने से अन्य पोर्टलों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।”