ऊर्जा मंत्री नागर कल करेंगे 1.90 करोड़ से अधिक के कार्यों का शिलान्यास

0
7

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

ऊर्जा मंत्री के विशेषाधिकारी राजेंद्र नागर ने बताया कि शिलान्यास समारोह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय सांगोद में प्रातः 11 बजे होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत नवसृजित अधिशासी अभियंता कार्यालय (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) की स्थापना और शुभारंभ भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) के अंतर्गत स्वीकृत 70.24 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

साथ ही, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत 1 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक की लागत से किए जाने वाले सांगोद नगर की पुरानी और जर्जर पेयजल पाइपलाइन को बदलने के कार्य का भी शिलान्यास संपन्न होगा।