स्कोडा की सेडान कार अब नए अवतार में, जानिए कितनी बदल जाएगी कार

0
12

नई दिल्ली। Skoda Slavia Facelift: भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड हमेशा से रही है। इस सेगमेंट में हुंडई वरना, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और स्कोडा स्लाविया जैसी कार खूब पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे यह खबर आपके काम की है।

दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी पॉपुलर सेडान स्लाविया के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट (Skoda Slavia Facelift) को कंपनी अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं अपडेटेड स्लाविया के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

डिजाइन और फीचर्स
बता दें कि अपडेटेड स्कोडा स्लाविया पहले से ज्यादा शार्पर और स्लीकर लुक में नजर आएगी। इसके अलावा, कार के डिजाइन में भी ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दूसरी ओर ग्राहकों को अपडेटेड स्लाविया में 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, बेहतर कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, नया इंटीरियर ट्रिम्स और कलर ऑप्शन भी मिल सकता है। बता दें कि स्कोडा स्लाविया भारतीय मार्केट में कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपडेटेड स्कोडा स्लाविया में मौजूदा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, ग्राहकों को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है जो ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा। यानी कि अपडेटेड स्लाविया में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

स्लाविया का मुकाबला इन कारों से
ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने स्कोडा स्लाविया को भारतीय मार्केट में मार्च, 2022 में अपने इंडिया 2.0 प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया था। भारतीय मार्केट में स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज के अलावा फॉक्सवैगन वर्टस से होता है।