कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग द्वारा विशाल 26वां #agraval yovak 11- 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दामोदर अग्रवाल के द्वारा किया गया।
संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में सांसद बनने के बाद दामोदर का पदाधिकारियों ने पहली बार स्वागत भी किया। इस दौरान संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज गोयल, मंत्री दिनेश अग्रवाल, भीलवाड़ा अग्रवाल समाज के पूर्व मंत्री राकेश बूबना, पंकज लोहिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि परिचय आज के युग में परिचय सम्मेलन एक में उपलब्ध कराता है। जिसमें हमारे बच्चे और बच्चियों को जीवनसाथी ढूंढने का मौका मिलता है। संभागीय अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ के साथ पूरे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश में 101 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध हैं। संजय गोयल ने बताया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर रखी गई है।