कोटा। जेसीआई कोटा ने इस वर्ष “राजस्थानी झिलमिल दीपावली” थीम पर आधारित मिलन समारोह बूंदी रोड़ स्थित एक रिर्सोट पर मनाया। अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि समारोह में वर्ष भर समाज सेवा में अद्वितीय योगदान देने वाले 79 दम्पति सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों और अतिथियों ने राजस्थानी संस्कृति की जीवंतता का अनुभव किया।
प्रोजेक्ट चैयरमेन कीर्ति खंडेलवाल ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। समारोह का मुख्य आकर्षण कैटवॉक, रैम्पवॉक और लोक नृत्य रहे, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी कला और शैली से सबका मन मोह लिया।
कच्ची घोड़ी के प्रदर्शन ने कार्यक्रम में पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति की झलक पेश की, जो सभी के लिए खास अनुभव रहा। इन प्रदर्शनों ने राजस्थानी कला और संस्कृति की समृद्धि को दर्शाया। कार्यक्रम में 200 से अधिक सदस्य राजस्थानी वेशभूषा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में बेस्ट राजस्थानी कपल डॉ. प्रवीण प्रिया जायसवाल, बेस्ट राजस्थानी बिंदनी- राधिका सुवालका, बेस्ट राजस्थानी टाबर- आरव अग्रवाल पुत्र डॉ शुभम् चौधरी, बेस्ट राजस्थानी टाबरी- धानी भाटिया पुत्री विनय भाटिया बने।
कार्यक्रम में नेशनल ट्रेनर योगेश चांडक ने बताया कि समारोह के दौरान वर्ष 2025 के लिए जेसीआई कोटा के नए अध्यक्षों, प्रखर वर्मा और प्रथम महिला वृति वर्मा के नाम की घोषणा की गई। नए अध्यक्षों ने अपने भविष्य के कार्यक्रमों और लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। यह समारोह पारंपरिक राजस्थानी आतिथ्य और उत्साह से परिपूर्ण रहा। सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों ने इस अविस्मरणीय दीपावली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया।