उद्यमियों ने परिवार के साथ हजारों दीपक के साथ महाआरती कर मनाया दीपावली मिलन समारोह
कोटा। दी एसएसआई एसोसियेशन का दीपावली मिलन एवं अभिनंदन समारोह रविवार को सिटी पार्क स्थित बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ। जहां संस्था के 1000 से अधिक सदस्यों ने सपरिवार भाग लेकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी सदस्य परिवारों द्वारा हजारों दीपक के साथ महाआरती की गई। सांस्कृतिक भजन संध्या, लकी ड्रा कौन बनेगा करोड़पति का भी आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस मौके पर कहा कि दी एसएसआई एसोसियेशन राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन है, जो सदैव कोटा के औद्योगिक विकास के लिए प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार कोटा में औद्योगिक माहौल में कई आमूल चूल परिवर्तन करने का कार्य कर रही है। शीघ्र नई औद्योगिक नीति आने वाली है, जिसमें हाड़ौती के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए औद्योगिक एवं पर्यटन क्षेत्र के विकास में उद्यमियों एवं व्यापारियों को आगे आना होगा जिससे यहां की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा हवाई सेवा एवं भारत माला सुपर एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा जो इन क्षेत्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कोटा शहर को पर्यटन एवं औद्योगिक नगरी बनाने के लिए राजस्थान सरकार सतत् प्रयास कर रही है।
विधायक कल्पना देवी ने कहा कि हाडौती देश के बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में उभरने जा रही है। राजस्थान सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कोटा में औद्योगिक वातावरण को सुधारने के लिए बड़ी आईटी कंपनियों को लाने का प्रयास चल रहा है, जिससे यहां के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी ।
एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल एवं सलाहकार बोर्ड के निदेशक व कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान में कोटा के औद्योगिक व पर्यटन विकास के लिए कई प्रोजेक्ट के एमओयू हुए हैं। साथ ही हम हाड़ौती में उद्योग व पर्यटन को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। अगर इन क्षेत्रों को विकास चाहिए तो सरकार को सभी एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए सहयोग करना होगा।
साथ ही सरकार द्वारा बनाई जा रही नई पर्यटन एवं औद्योगिक नीति और पर्यटन कल्याण बोर्ड के गठन के प्रस्ताव की घोषणा शीघ्र करनी होगी। इन क्षेत्रों के विकास के लिए नियमों में सरलीकरणकरना होगा। उन्होंने कहा कि बजट में 5000 करोड़ का प्रस्ताव पर्यटन विकास के लिए रखा गया था। साथ ही कई विकास के कार्य की भी घोषणा की गई थी, उनको लागू करने में विलंब हो रहा है। शीघ्र ही इस दिशा में राज्य सरकार को ठोस कदम उठाना होगा। समारोह में भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने भी सम्बोधित किया।
पूर्व अध्यक्षों किया सम्मान
इस मौके पर एसोसियशन के सभी पूर्व अध्यक्षों को संस्था में अतुल्यनीय योगदान देने पर दुपट्टा ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। समारोह के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जम्बु कुमार जैन, अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी एवं निर्वाचित अध्यक्ष मनोज राठी ने सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर और पूर्व अध्यक्षों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।