कोटा। Coaching teacher suicide case: शहर में रविवार सुबह एक नामी कोचिंग संस्थान के 42 वर्षीय टीचर की मौत हो गई। इनकी मौत इलाज के दौरान हुई है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले इन्होंने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। लैंडमार्क सिटी के पैराडाइज रेजीडेंसी में रहने वाले हेमंत चौधरी शहर की एक नामी कोचिंग संस्थान नर्चर क्लासेस में काम करते थे।
कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि चौधरी ने अपने आपको दुपट्टे की मदद से पंखे लटका लिया था। मगर गनीमत रही कि उनके घर वाले सही समय पर कमरे में पहुंच गए। घरवालों ने आनन-फानन में टीचर को फांसी के फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने बताया कि उनके नाक और कान से लगातार खून बह रहा था। घर वाले एक निजी अस्पताल में लेकर गए और उन्हें एडमिट कराया। वहां वो लगातार दो दिनों से डॉक्टरों की देखरेख में थे। मगर रविवार सुबह करीब 4 बजे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हमने भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें आत्महत्या आदि के बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ और रिपोर्ट करना शामिल होता है। ताकि मौत के असल कारण का पता लगाया जा सके। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। आगे की जांच जारी है ताकि आत्महत्या की असल वजह सामने आ सके।