ड्रोन से अन्नकूट परिसर में होगी पुष्पवर्षा, भजन संध्या के साथ होगा 56 भोग
कोटा। अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 का आयोजन शनिवार को सीएडी ग्राउंड में सायं 5 बजे से शुरू होगा। अन्नकूट महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव व महासंगम को लेकर वैश्य समाज के सभी घटकों के सहयोग से महासंगम सफलता की और अग्रसर है।
रक्तदान, देहदान, अंगदान जागरूकता की लगेगी स्टॉल
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश चुनेवाला ने बताया कि इस महाकुंभ में हर जाति धर्म को सामाजिकता का संदेश दिया जाएगा और उन्हें समाजसेवा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी व जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि इस अवसर पर गिर्राज धरण जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देर रात तक धार्मिक भजनों की बयार चलेगी। साथ ही वैश्य गौरव सम्मान और वैश्य शिरोमणि सम्मान भी दिया जाएगा।
वृद्धजन व समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
सम्मान समिति संयोजक डॉ. क्षिप्रा गुप्ता एवं अनुराधा विजय ने बताया कि इस अन्नकूट महोत्सव के दौरान समाज की प्रतिभाओं और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा। जिस परिवार में केवल दो बेटिया हैंं उनका भी सम्मान किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विजय ने बताया कि इस अवसर पर समाज मे हो रहे बिखराव को रोकने के लिए एक कमेटी के माध्यम से परित्यक्ताऔर विधवाओं के लिए भी कार्ययोजना बनाकर परिवारों में समन्वय का भाव स्थापित करने का प्रयास होगा।
बेटियां करेंगी अतिथियों का स्वागत
महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महामंंत्री अंजू गोयल ने बताया कि रोटी व्यवहार के साथ साथ बेटी व्यवहार की पहल को भी अब घर- घर परंपरा बनाये जानी की बात पर बल दिया जाएगा। महिलाओं को आतिथ्य सम्मान और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वह बखूबी निभाएंगी। युवती महामंत्री महिमा बंसल, महामत्री लवि विजय एव प्रियंका विजय ने बताया कि महिलाएं लाल साड़ी या लाल चुनरी पहनेंगी, युवतियां गुलाबी कुर्ता और पुरुष सफेद कुर्ता पजामा और साफा पहनेंगे।
पर्यावरण फ्रंडली और कचरा मुक्त होगा अन्नकूट
संभाग प्रभारी गायत्री मित्तल, संरक्षक पुष्पांजलि विजय एवं सांस्कृतिक सचिव नीलम विजय ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न समाजों की निर्धन कन्याओं के सुकन्या खाते खालने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान 100 खाते खोले जाएंगे। युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता एवं महामंत्री अनुुपम गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर ड्रोन से पुुष्पवर्षा की जाएगी। सह समन्वयक य मुकेश विजय, जगदीश अग्रवाल प्रोपर्टी एवं संभागीय अध्यक्ष आरके राजवंंशी ने बताया कि इस दौरान प्रीवेडिंग शूट को बंंद करने का संकल्प लिया जाएगा साथ ही अन्य सामाजिक बुराईयों पर भी प्रहार किया जाएगा। उन्होंंने कहा कि अन्नूकूट मेंं किडस जोन, होगा, अन्नकूट कचरा मुक्त होगा, पर्यावरण फ्रेंड होगा।
1000 किलो सब्जी से बनेगा अन्नकूट का भोग
भोजन व्यवस्था समिति संयोजक एवंं कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन एवंं वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद खंडेलवाल , रवींद्र कुमार गुप्ता , गोवर्धन खुवाल ने बताया कि अन्नकूट में बनाई जा रही प्रसादी में 1000 किलो सब्जी, 20 क्विंटल शक्कर, 100 तेल के पीपे, 15 पीपे देशी घी, 100 किलो के 60 कट्टे आटा, 80 किलो मिर्ची, 50 किलो धनिया सहित अन्य खाद्य सामग्री लगेगी। इसकों बनाने के लिए जयपुुर, भीलवाडा, उदयपुु और कोटा के 100 से अधिक कारीगर व सहयोगी ने काम शुरू कर दिया है।