देश और समाज के हित में रक्तदान करना हमारा सामाजिक दायित्व: माहेश्वरी

0
21

स्व. द्रोपदी भाटिया के जन्मदिन पर 252 यूनिट रक्तदान

कोटा। भाटिया ग्रुप की चेयरपर्सन स्व. द्रोपदी भाटिया के जन्म दिवस पर गुरुवार को स्माल स्केल इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित भाटिया एण्ड कम्पनी के वर्कशॉप पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कम्पनी की चेयरपर्सन स्व. भाटिया के जन्मदिवस पर सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं रक्तदान कार्यक्रम में कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। माहेश्वरी ने कहा कि भाटिया एण्ड कम्पनी द्वारा अपनी माताजी के जन्मदिन पर इस तरह का शिविर लगाकर समाज के हित में कार्य करके बेहतरीन संदेश दिया है, जो समाज के लिए अनुकरणीय है।

कम्पनी के सीईओ राम भाटिया ने बताया कि तीन स्थानों पर कम्पनी के नए वर्कशॉप में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरआयोजित किये गए। जिसमें चिकित्सकों ने 250 से अधिक लोगों के नेत्रों की जांच कर परामर्श दिया और मोतियाबिंद पाए जाने पर 24 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित सभी मोतियाबिंद रोगियों को नयापुरा में डॉ. सुधीर गुप्ता ने ऑपरेशन किए।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 252 यूनिट रक्तदान हुआ। भाटिया ग्रुप के कार्यकारी निदेशक नेक भाटिया, रमन भाटिया ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर मे एमबीएस हास्पिटल ब्लड बैंक एवं कोटा ब्लड बैंक की टीम को आमंत्रित किया गया था।